होम /न्यूज /मनोरंजन /लियाना के पहले बर्थडे को लेकर एक्साइटेड हैं देबीना, बनाया खास प्लान, जन्मदिन से पहले बदला बेटी का हेयर लुक

लियाना के पहले बर्थडे को लेकर एक्साइटेड हैं देबीना, बनाया खास प्लान, जन्मदिन से पहले बदला बेटी का हेयर लुक

देबीना बनर्जी ने बेटी लियाना के बर्थडे की प्लानिंग कर रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @debinabon)

देबीना बनर्जी ने बेटी लियाना के बर्थडे की प्लानिंग कर रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @debinabon)

देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) की बड़ी बेटी लियाना 3 अप्रैल को 1 साल की हो जाएंगी. लियाना (Lianna Choudhary Birthday) ...अधिक पढ़ें

मुंबई. देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी अपनी बड़ी बेटी लियाना चौधरी की बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लियाना का का यह पहला जन्मदिन होगा. लियाना के बर्थडे से जुड़ा पहला और नया अपडेट सामने आया है. देबीना बेटी के पहले बर्थडे के लिए खास तैयारी कर रही हैं. बता दें देबीना ने पिछले साल 3 अप्रैल को लियाना को जन्म दिया था. इसके सात महीने बाद देबीना ने छोटी बेटी दीविशा का जन्म दिया था. देबीना और गुरमीत दोनों बेटियों के साथ खुशी-खुशी वक्त बिता रहे हैं. देबीना लियाना के बर्थडे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और खास प्लानिंग कर रही हैं.

देबीना बनर्जी ने फैंस के साथ अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. उन्होंने कहा, “लियाना (Lianna First Birthday) का बर्थडे आने वाला है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मैं ही नहीं घर में सभी लोग एक्साइटेड हैं. लियाना के बर्थडे के लिए बहुत सारी प्लानिंग की है. उसमें एक इंफॉर्मेशन दूं तो यह हैं कि इस बार हम लियाना का बर्थडे कोलकाता में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. यहां हमारे सभी रिश्तेदार होंगे. गुरमीत के भी सारे रिश्तेदार होंगे.”

किसी ने किए IVF की 14 कोशिश, तो कोई 4 बार में हारी हिम्मत, दर्द भरी है इन 5 टीवी एक्ट्रेस की मां बनने की दास्तां

इसके अलावा देबीना बनर्जी ने बेटी लियाना के हेयर स्टाइल को बदलने का भी फैसला किया. उन्होंने एक हेयर स्टाइलिश्ट से लियाना के 4-5 स्टाइल तैयार करवाए और फिर एक फाइनल किया. लियान का नया हेयर स्टाइल 2 घंटे में फाइल हुआ. इसमें लियाना बेहद क्यूट दिखीं. देबीना ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंटपर शेयर किया है.

देबीना बनर्जी ने जाहिर की लियाना के बर्थडे की एक्साइटमेंट

देबीना बनर्जी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”लियाना के पहले बर्थडे को लेकर एक्साइटेड हूं.” देबीना पिछले साल 7 महीने के अंतर में दो बार बनी थीं. इसे लेकर वह बहुत ट्रोल भी हुईं. हालांकि देबीना ने इसकी परवाह नहीं. उनकी दूसरी डिलीवरी प्री-मैच्योर थी. उनकी बेटी दिवीशा लंबे समय तक अस्पताल में रही थीं. साथ ही यह देबीना की सी-सेक्शन डिलीवरी थी.

हैवी वर्कआउट करने पर ट्रोल हुईं थीं देबीना बनर्जी

सबकुछ ठीक होने के बाद देबीना बनर्जी ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया. इसके लेकर भी बहुत बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं. सी-सेक्शन होने के बावजूद देबीना हैवी वर्कआउट कर रही थीं, जोकि उनके हेल्थ के लिए ठीक नहीं था. लेकिन देबीना ने इसकी परवाह नहीं की और अपनी फिटनेस पर काम करती रहीं. वह अब काफी फिट हो गई हैं.

Tags: Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें