‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) के लिए दिशा परमार (Disha Parmar) का नाम सामने आया है. साभार: @DishaParmar/ NakulMehta instagram
मुंबई: टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने वाला है. हाल ही में इसके लीड एक्ट्रेस की लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), देवोलिना भट्टाचार्जी के बाद दिशा परमार (Disha Parmar) का नाम सामने आया है. बताया जा रहा था कि, नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार 8 साल बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के दूसरे सीजन के लिए फिर से साथ आ रहे हैं. अब इस पर दिशा का बयान सामने आया है.
ETimes के रिपोर्ट के अनुसार जब दिशा परमार (Disha Parmar) से इस बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, हर जगह बहुत सी बातें कही और लिखी जा रही हैं. लेकिन सच कहूं तो मैं अभी कुछ नहीं कह सकती. जब मुझे बोलना होगा तब मैं बोलूंगी” राहुल वैद्य भी उस समय वहां मौजूद थे, उन्होंने चौंक कर दिशा की तरफ देखते हुए कहा, “ओह, मुझे नहीं पता था कि आप ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ कर रहे हो.”
View this post on Instagram
नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) की जोड़ी को लोगों ने टीवी सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ (Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara) में देखा था. इसके बाद से दोनों फिर किसी शो में साथ नजर नहीं आए. इस शो में दोनों को दर्शकों को बेहद प्यार मिला. अगर ये खबर सच होती है तो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Ache Lagte Hai 2) में दिशा परमार अपने पुराने को-स्टार नकुल मेहता के साथ रोमांस करते नजर आ सकती हैं.
बताते चलें कि, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर लीड रोल में थे. इस शो ने जबरदस्त सफलता पाई थी, लेकिन दोनों के किसिंग सीन पर लोगों ने खूब हंगामा किया था. अब देखना होगा कि क्या इसके दूसरे सीजन को भी उतनी ही सफलता मिलती है या नहीं. वैसे फैंस इसे दोबारा देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Disha parmar