मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) कितनी खूबसूरती हैं ये तो उनके फैंस जानते ही हैं, लेकिन दिशा शादी के बाद और भी खूबसूरत हो गई हैं. ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साड़ी में अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस तो दूर उनके पतिदेव भी उनपर लट्टू हो गए और उन्होंने दिशा को रवीना टंडन से कंपेयर कर दिया.
दरअसल, दिशा परमार (Disha Parmar) ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटोज में दिशा ने येलो कलर की साड़ी पहन रखी है. इसे पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में येलो हार्ट इमोजी जोड़ा है. फोटो में दिशा स्माइल करती हुईं बेहद क्यूट लग रही हैं. दिशा के पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैंस के अलावा उनके पति राहुल वैद्य ने भी कमेंट किया है. राहुल को दिशा में रवीना टंडन की झलक दिख रही है, इसलिए तो उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘टिप टिप बरसा पानी’. इसके अलावा मौनी रॉय ने भी कमेंट कर दिशा पर प्यार बरसाया है. यहां देखें पोस्ट.
आपको बता दें, दिशा परमार इन दिनों नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के साथ सोनी का सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में नजर आ रही हैं. शो में राम और प्रिया यानी दिशा और नकुल की शादी का सीन चल रहा है. ये दोनों पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. इन दिनों ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ खूब हिट हो रहा है.
‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) का प्रीमियर सितंबर की शुरुआत में हुआ था. यह शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का सीक्वल है, जिसमें साक्षी तंवर और राम कपूर ने लीड रोल निभाया था. दूसरे सीजन में दिशा परमार और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ये किरदार निभा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha parmar, Rahul Vaidya