वरुण सूद से मार्च में हो गया था दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @divyaagarwal_official /@varunsood12)
मुंबईः बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर के साथ अपनी सगाई की घोषणा की और सभी को हैरान कर दिया. अपूर्वा के साथ अपनी सगाई के ऐलान के बाद दिव्या को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. कई ने अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) और अपूर्वा के बीच तुलना भी शुरू कर दी और वरुण को ज्यादा बेहतर बताया. ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपूर्वा संग अपने रिश्ते और ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है.
एक साक्षात्कार में, दिव्या अग्रवाल ने अपूर्वा के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और इससे पहले भी डेट कर चुके हैं. दिव्या ने यह भी बताया कि वरुण सूद से उनके ब्रेकअप के बाद अपूर्वा ही वह शख्स थे जो उनके साथ ‘चट्टान की तरह’ खड़े रहे.
दिव्या Times Of India के साथ बातचीत में कहती हैं- ‘जिंदगी गोल होती है. मैं अपूर्वा को बहुत पहले से जानती हूं और हम 2015 से 2018 के बीच पहले भी डेट कर चुके हैं, लेकिन तब हम अलग हो गए. हालांकि, लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे. अपूर्वा हमेशा से वह दोस्त बनकर मेरे साथ रहे, जिसके पास मैं कभी भी जा सकती थी, अपनी परेशानी बता सकती थी.’
वरुण सूद से अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा- ‘मार्च 2022 में वरुण से ब्रेकअप के बाद मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी. इस दौरान अपूर्वा एक बेस्ट फ्रेंड की तरह मेरे साथ रहे. वह मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहे. हालांकि, मैं किसी प्रपोजल के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन मेरे मन में एक बात थी कि अपूर्वा ठीक वैसे हैं, जैसे लड़के से मैं शादी करना चाहती थी.’
अपूर्वा के साथ अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर, दिव्या ने खुलासा किया कि वह अगले साल शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं. दिव्या कहती हैं- “हमने अभी कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन शादी अगले साल होगी. मेरे जीवन में सब कुछ अनियोजित हुआ है. अभी के लिए, मैं सिर्फ उसके साथ अपने जीवन का आनंद लेना चाहती हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Divya Agarwal, Entertainment, Varun Sood