आज यानी कि 3 फरवरी से छोटे पर्दे पर एक नया शो लेकर आ रहे हैं. 'दि वॉइस' नाम से शुरू हो रहे इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी बतौर होस्ट नजर आने वाली हैं. दिव्यांका के जरिए ही हमें शो की एक्सक्लूसिव झलक देखने को मिली. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में रहमान सुर लगाते दिख रहे हैं. आप देखेंगे कि क्रू मेंबर स्क्रीन पर उनका वीडियो बना रही है. वहीं रहमान स्टेज पर हारमोनियम बजा रहे हैं और गा रहे हैं.
इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन्स से साफ है कि सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. वैसे भी इन दिनों छोटे पर्दे पर रियलिटी शो का क्रेज डेली सोप से ज्यादा है. इस शो की बात करें तो इसमें रहमान के अलावा अरमान मलिक, हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अदनान सामी और अली फजल जैसे नामी सिंगर्स दिखने वाले हैं. वहीं दिव्यांका त्रिपाठी बतौर एंकर डेब्यू करने जा रही हैं.
'द वॉइस' के अलावा दिव्यांका इस साल डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं. वह एकता कपूर के 'ऑल्ट बालाजी' के शो 'कोल्ड लस्सी चिकन मसाला' से डिजिटल प्लैटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी. इसकी कहानी दो शेफ की लव स्टोरी पर आधारित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 03, 2019, 13:04 IST