Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. (फोटो साभार: donalbisht/itsafsanakhan/Instagram )
बिग बॉस 15 ( Bigg Boss15)’ दिन पर दिन मनोरंजक होता जा रहा है. टीवी के इस फेमस शो के लगभग हर कंटेस्टेंट के साथ दर्शकों का खास जुड़ाव हो गया है. अब शो को और मजेदार बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. वो भी एक दो नहीं बल्कि कई कंटेस्टेंट घर के अंदर आने वाले हैं. डोनल बिष्ट (Donal Bisht) , विधि पांड्या (Vidhi Pandya) के अलावा खबर है कि बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके जीशान खान (Zeeshan Khan) और अक्षरा सिंह भी घर के अंदर एंट्री करने वाले हैं. इसके अलावा भी घर के बेघर हो चुके एक ऐसे कंटेस्टेंट का का नाम सामने आ रहा है जिसने घर के अंदर शुरुआती दौर में ही जमकर हंगामा बरपाया था और इसी वजह से घर से बाहर भी हुई थीं.
सूत्रों की माने तो ‘बिग बॉस 15 ( Bigg Boss15)’ में जमकर हंगामा काटने वाली कंटेस्टेंट यानी सिंगर अफसाना खान की फिर से एंट्री हो सकती है. कुछ दिन पहले ही सजा के तौर पर बिग बॉस ने अफसाना को बेघर किया था. ऐसे में खबर आ रही है कि कई वाइल्ड कार्ड एंट्री में एक नाम इस सिंगर का भी है. अफसाना के इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. हालांकि ना तो कंटेस्टेंट और ना ही शो मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है.
अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस से पूछा है कि कौन-कौन उन्हें मिस कर रहा है. इतना ही नहीं अफसाना ने लिखा है कि ‘हम नहीं तो मस्ती खत्म अब’. अफसाना के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट करते हुए उन्हें शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘प्लीज अफसाना मैम बीबी15 में वापस आ जाओ..मैं मानती हूं कि आपने गलत किया था, अपने आपको हर्ट कर रहे थे आप लेकिन जो भी हो मैं आपको सपोर्ट करती हूं और मुझे पता है कि गुस्से में हो जाता है और मुझे पता है कि आप दिल के बहोत अच्छे हो’.
View this post on Instagram
बता दें कि अफसाना खान एक टास्क के दौरान इतनी हिंसक हो गई थी कि खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए चाकू उठा लिया था. हालांकि घर के अंदर मौजूद जय भानुशाली और करण कुंद्रा ने उन्हें रोक लिया था. लेकिन अफसाना के इस हिंसक व्यवहार को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bigg Boss 15, Salman khan, Zeeshan Khan
अब आपके घर में भी होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्ट TV, इतना डिस्काउंट देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे!
हैचबैक में डाल दीं एसयूवी वाली शक्तियां, टाटा ही कर सकती है ये कारनामा, कार खरीदने वालों की हो जाएगी मौज!
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम