दृष्टि धामी 'द एंपायर' के आर्टिस्ट्स के साथ शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं. (फोटो साभारः Instagram/dhamidrashti)
नई दिल्ली: शो ‘द एंपायर’ (The Empire) के आर्टिस्ट दृष्टि धामी (Drashti Dhami), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) और डिनो मोरिया (Dino Morea) करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के एक खास एपिसोड में गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस दृष्टि ने इस खास शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें आर्टिस्ट हंसते और चर्चा करते नजर आ रहे हैं. साथ ही, आप उन्हें रैपिड-फायर राउंड में हिस्सा लेते हुए देख सकते हैं.
दृष्टि ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘कॉफी विद करण. इस शानदार शो को क्रिएट करते समय यकीनन कॉफी छलकी होगी. यह क्या है? ज्यादा जानने के लिए, कॉफी शॉट्स विद करण का विशेष एपिसोड देखें.’ प्रोमो में, करण ने दृष्टि से उस फीमेल एक्ट्रेस के बारे में पूछा, जिसे वे फॉलो करती हैं. दृष्टि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह आपकी फेवरेट कंगना..’ और फिर उन्होंने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा, वे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कहने वाली थीं, जिसने करण जौहर के शो में हलचल पैदा कर दी थी. इस पर करण ने जवाब दिया, ‘मैं सिर्फ एक स्ट्रेट फेस दिखाने जा रहा हूं.’
View this post on Instagram
दृष्टि आगे बताती हैं कि कैसे ‘एंपायर’ में डिनो और कुणाल को अपने डायलॉग याद रहते थे. जब शो में डिनो से उनके लुक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने एक एनिमल को फॉलो किया था. मैंने पैंथर को चुना था.’ जब उनसे पूछा गया कि वे वाकई में कैसे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं एक पपी हूं और हर किसी को पपी से प्यार होता है.’
जब कुणाल से पूछा गया कि वे अभिषेक बच्चन को कौन सा पैगाम भेजेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई, कबड्डी कबड्डी, आई लव यू दोस्त.’ करण ने यह भी पूछा कि वॉर में ‘सेल्फी क्लिक करने वाला इंसान’ कौन होगा. कुणाल बोले, ‘मुझे लगता है कि आप ही होंगे.’
.
Tags: Kangana Ranaut, Karan johar
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती