'काव्यांजलि' में अनीता हसनंदानी और एजाज खान ने साथ काम किया है.
टीवी की लोकप्रिया ‘नागिन’ रहीं अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान (Eijaz Khan) लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘काव्यांजलि’ के हिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी रहे. ऐसी भी अफवाहें थीं कि दोनों उस समय एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि दोनों के रिश्ते के बीच की दूरी कैनेडियन सिंगर नताली डी लुसियो (Natalie De Luccio) की एजाज से बढ़ती नजदीकियां थीं. एजाज खान ने एक चैट शो के दौरान ये स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी एक्स के साथ धोखा किया था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्स का नाम रिवील नहीं किया. लेकिन लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए. अब ऐसी खबरों पर एजाज खान ने चुप्पी तोड़ी हैं.
गलती मानी थी और कहा था मलाल नहीं
एजाज खान ने हाल ने हाल ही में इस मुद्दे से साथ अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एजाज खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा दिया था. वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल भी ताल्लुक नहीं रखती थीं. एक्टर ने कहा कि वह इस बारे में बिग बॉस 14 के घर में भी बताया था और अपनी गलती मानी थी और कहा था उन्हें इस चीज का मलाला नहीं है.
मैंने कभी कोई नाम नहीं लिया
एक्टर ने कहा कि मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं, जो किसी और का नाम लूं. मैं एक सार्वजनिक मंच पर था, मैंने अपनी गलती स्वीकार कर ली. मैंने कोई नाम नहीं लिया और जो नाम आप (मनोरंजन पोर्टल) ले रहे हैं, वे सभी गलत हैं और मुझे यह मेरे लिए बहुत अपमानजनक लगता है, क्योंकि मैं किसी को बैसाखी बनाकर ऐसा कभी नहीं करूंगा. पोर्टल जो नाम ले रहे हैं वो गलत है.
बकवास खबरें सिर्फ परेशान करती हैं
एजाज खान ने आगे कहा कि मुझे इस बात का पछतावा नहीं है, क्योंकि मैं अब काफी आगे बढ़ चुका हूं और उस शख्स से माफी मांग चुका है और इसके लिए उसने मुझे माफ भी कर दिया है. उन्होंने कहा इंसान हूं और इंसान से ही गलती होती है. लेकिन जब ऐसे आर्टिकल्स सामने आते हैं, तो मैं वास्तव में परेशान हो जाता हूं. मैं बस इससे थक गया हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anita hassanandani, Eijaz Khan
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!