पवित्रा पुनिया के साथ एजाज खान (Instagram @viralbhayani)
नई दिल्ली. बिग बॉस के घर में कई सेलिब्रिटीज को अपना पार्टनर मिला है जिसमें से एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी भी शामिल है. सीजन 14 में दोनों ने बतौर कंटस्टेंट घर में एंट्री ली थी. फ़िलहाल दोनों ही घर से बेघर हो चुके हैं और अब दोनों ने खुलकर सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. इसी बीच एक मीडिया इवेंट से दोनों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों किस करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लव बर्ड्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया का एक वीडियो शेयर किया है. विरल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि चहचहाते प्यार के पंछी. इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक-दूसरे को मीडिया के सामने ही किस करने की कोशिश कर रहे हैं. फैंस को दोनो का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ के सबसे पॉपुलर कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा था कि सब ठीक रहा तो दोनों जल्दी ही शादी कर लेंगे हैं. एजाज खान और पवित्रा पुनिया ‘बिग बॉस 14’ के दौरान ही अपने इश्क का इजहार कर चुके हैं और घर से बाहर आने के बाद दोनों खासा सुर्खियों में हैं. इन दोनों ने खुलेआम इस बात का इकरार किया था. पवित्रा पुनिया ने भी ये बात एक इंटरव्यू में कही थी कि वो एजाज खान के साथ इस रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और परिवार की सहमति के बाद शादी करने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eijaz Khan
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी