होम /न्यूज /मनोरंजन /एजाज खान ने की पवित्रा पुनिया को किस करने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

एजाज खान ने की पवित्रा पुनिया को किस करने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

पवित्रा पुनिया के साथ एजाज खान (Instagram @viralbhayani)

पवित्रा पुनिया के साथ एजाज खान (Instagram @viralbhayani)

एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. बिग बॉस के घर में कई सेलिब्रिटीज को अपना पार्टनर मिला है जिसमें से एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी भी शामिल है. सीजन 14 में दोनों ने बतौर कंटस्टेंट घर में एंट्री ली थी. फ़िलहाल दोनों ही घर से बेघर हो चुके हैं और अब दोनों ने खुलकर सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. इसी बीच एक मीडिया इवेंट से दोनों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों किस करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.

    विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लव बर्ड्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया का एक वीडियो शेयर किया है. विरल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि चहचहाते प्यार के पंछी. इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक-दूसरे को मीडिया के सामने ही किस करने की कोशिश कर रहे हैं. फैंस को दोनो का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

    बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ के सबसे पॉपुलर कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा था कि सब ठीक रहा तो दोनों जल्दी ही शादी कर लेंगे हैं. एजाज खान और पवित्रा पुनिया ‘बिग बॉस 14’ के दौरान ही अपने इश्क का इजहार कर चुके हैं और घर से बाहर आने के बाद दोनों खासा सुर्खियों में हैं. इन दोनों ने खुलेआम इस बात का इकरार किया था. पवित्रा पुनिया ने भी ये बात एक इंटरव्यू में कही थी कि वो एजाज खान के साथ इस रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और परिवार की सहमति के बाद शादी करने वाली है.

    Tags: Eijaz Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें