एजाज खान और पवित्रा पुनिया (फोटो साभारः News 18)
नई दिल्लीः टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का रिश्ता इस दिनों चर्चा में है. दिलचस्प बात तो यह है कि ये जोड़ी बिग बॉस के घर पर मिले थे और वहीं एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. उनका यह प्यार सोशल मीडिया पर लंबे समय से ट्रेंड कर रहा है. अब इस जोड़ी की शादी की खबरें आ रही हैं. अगर सब ठीक रहा तो वे इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. एजाज खान (Eijaz Khan) अपने वर्क कमिटमेंट के चलते बिग बॉस से बाहर चले गए थे. उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को शो में भेजा गया था.
एजाज फिर से शो में प्रवेश ले चुके हैं. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में पवित्रा के साथ अपने रिश्तों को लेकर कई अहम खुलासे किए. एजाज पवित्रा के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई एक बातचीत में एजाज ने खुलासा किया कि वह इस साल पवित्रा से शादी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत पापड़ बेलने हैं शादी के लिए. शादी इंशाअल्ला होगी और बहुत सही वक्त पर होगी. अगर सबकुछ सही रहता है, तो पवित्रा और मैं इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अभी हमारे घर वाले बहुत फैले हुए हैं, पहले उन्हें समझा दें, फिर हम शादी के बारे में सोचेंगे.’
इस दौरान पवित्रा ने भी अपनी मंशा सामने रखी. उन्होंने कहा, ‘चीजें जल्दी ही होंगी. हम भविष्य के बारे में कुछ कह नहीं सकते, लेकिन भविष्य को लेकर हम काफी आशावादी हैं.’
View this post on Instagram
पिछले महीने एजाज खान (Eijaz Khan) ने बताया था कि वह पवित्रा पुनिया को प्यार करते हैं. वह कहते हैं, ‘जब मैं पवित्रा से मिला था, तब उनके भाई से भी मुलाकात हुई थी. वह काफी अच्छे हैं. मैंने भी अपने भाई से उन्हें मिलाया है. मैं उनसे प्यार करता हूं. मेरी नीयत एकदम साफ है, शुद्ध और पवित्र. देखते हैं यह रिश्ता कहा तक जाता है.’ सोशल मीडिया पर उनकी यह प्रेम कहानी काफी लंबे समय से ट्रेंड कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Bigg Boss 14, Devoleena Bhattacharjee, Eijaz Khan, Salman khan
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच
IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड
IPL में लिया बदला! जिसने छीना BCCI का कॉन्ट्रैक्ट, उसे पहले मैच में प्लेइंग इलेवन से किया बाहर