फराह खान (Farah Khan) बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इसके अलावा कई रियलिटी शोज की जज भी रह चुकी हैं. फराह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम पॉपुलर नहीं हैं. फराह और फिल्म एडिटर शिरीष कुंद्रा (Shirish Kunder) ने साल 2004 में लव मैरिज की थी. इनकी शादी में बॉलीवुड के सितारों ने खूब धमाल मचाया था. फराह ने खुलासा किया कि शादी के पहले साल ही वह घर छोड़कर भाग जाना चाहती थीं. सिंगर मीका सिंह के ‘स्वयंवर: मीका दी वोहती’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) के सेट पर पहुंचीं कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर ने बीते दिनों को याद किया.
फराह खान अपनी मजेदार बातों के लिए फेमस हैं. जहां भी रहती हैं जोक्स क्रैक कर खूब हंसाती रहती हैं. ‘स्वयंवर’ के सेटर पर पहुंचीं फराह खान ने मीका सिंह के साथ शादी करने वाली कंटेस्टेंट के साथ बात की. इस दौरान कंटेस्टेंट के कई सवालों के फराह ने मजेदार जवाब दिया.
फराह खान के लिए शादी का पहला साल मुश्किल भरा था
जूम की खबर के मुताबिक फराह खान ने कहा ‘मीका एक बहुत ही सेंसिटिव पर्सन हैं. केवल कोई सुलझी हुई लड़की ही उसे संभाल सकती है. मुझे लगता है कि शादी करने की कोई स्टैंडर्ड एज नहीं होती है, आप तब शादी करिए जब आपको सही शख्स मिल जाए. मैं तो अपनी शादी के पहले ही साल में भाग जाना चाहती थी, क्योंकि एडजस्ट करना काफी मुश्किल था.
गौरी खान को सबसे पहले हुई अफेयर की खबर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान और शिरीष कुंद्रा के अफेयर के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. फराह ने जब शादी की बात की तो सब हैरान रह गए थे. फिल्म ‘मैं हूं ना’ के दौरान ही शिरीष कुंद्रा ने फराह खान को प्रपोज किया था. फराह की ये पहली फिल्म थी जिसे एडिट करने के लिए शिरीष ने बहुत कम पैसे लिए थे. कहते हैं फिल्म की सक्सेस पार्टी में फराह और शिरीष के अफेयर के बारे में सबसे पहले शाहरुख खान की बीवी गौरी खान को पता चला था.
बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंद्रा के तीन जुड़वा बच्चे हैं. कजार, दिवा और आन्या, अब तीनों 14 साल के हो चुके हैं. फराह ने अपने बच्चों के साथ वैकेशन एन्जॉय करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Farah khan, Mika singh, Mika Singh Swayamvar
National Book Lovers Day 2022: किताबें पढ़ने से मेंटल हेल्थ पर होता है पॉजिटिव असर, बढ़ जाती है उम्र
सादगी से दिल चुराने वाली मानुषी छिल्लर ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखें एक्ट्रेस की BEACH PHOTOS
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार