फोटो साभार: @Gauahar Khan instagram
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रही हैं, जहां हाल ही में एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ है वही अब उनके सिर एक और मुसीबत आन पड़ी है. दरअसल गौहर खान (Gauahar Khan) पर आरोप है कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थी इसके बाद भी उन्होने अपना काम जारी रखा और अब इसी वजह से उनपर सख्त FIR दर्ज हो गई है. इस मामले में अब गौहर खान की टीम (Team Gauhar Khan) ने एक बयान जारी किया है.
टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'गौहर नियम और कानून के साथ चलने वाली और उनका पालन करने वाली एक जिम्मेदार नागरिक हैं. ऐसे में मामले को लेकर कयास लगाने वालों से गुजारिश है कि वे इस मामले को और न बढ़ाएं. उन्होंने लोगों को यह भी भरोसा दिलाया कि गौहर खान बीएमसी को हर तरह से सहयोग दे रही हैं.'
इस दौरान गौहर की टीम ने मीडिया से भी अपील की कि वे इस मुद्दे को यहीं छोड़ दें. खासतौर पर ऐसी परिस्थति में जब गौहर ने हाल ही में अपने पिता को खोया हो. वह इस समय दुखी हैं और खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं. इसलिए उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए. टीम की ओर से गौहर की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी साझा की गई है. जिसमें वो नेगेटिव पाई गई हैं.
BMC ने अपने सोशल मीडिया पर बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, ‘BMC ने एक बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है क्योंकि उन्होंने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया औऱ कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद भी काम करने पहुंचे गए’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauahar Khan
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड