गौहर खान के पैर पर गिरा फ्रेम. (Photo Credits: gauaharkhan/Instagram)
मुंबई: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) इस बार अपने शौहर जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ पहली ईद मनाने जा रही हैं. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. बेबाक एक्ट्रेस गौहर कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी शामिल हो चुकी हैं. चूंकि गौहर शादी के बाद पहली बार बार ईद मनाने जा रही हैं इसलिए खास तैयारी कर रही हैं. लेकिन पैर पर भारी-भरकम फ्रेम गिरने से फिलहाल चोटिल हो गई हैं.
दरअसल गौहर खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई फोटो-वीडियो शेयर कर अपने रमजान के दिनों के बारे में फैंस को बताया है. एक वीडियो में गौहर बता रही हैं कि इस बार भी रमजान काफी अच्छा रहा. इबादत के लिए काफी समय मिला. मुश्किल समय है लेकिन लोग अपने फैमिली के साथ इबादत में वक्त बिता रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने बेहद प्यारा फोटो फ्रेम गिफ्ट किया है.
एक्ट्रेस ने इसकी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर शुक्रिया अदा किया और बताया कि इसे जरूर अपने दीवार पर लगाएंगी. इसके बाद गौहर ने एक फोटो शेयर की जिसमें बताया कि गिफ्ट में मिला फोटो फ्रेम उनके पैर पर गिर गया है और इससे उनके पैर में सूजन भी आ गई है. गौहर खान ने इंस्टा स्टोरी अपने पंजों की फोटो शेयर कर लिखा, 'पूरी तरह सूजन आ गई. मैं बेहद एक्साइटेड थी और चारो भारी फ्रेम मेरे पंजे पर गिर गया..आउच’.
गौहर खान रमजान के दिनों में लगातार अपनी फोटो शेयर कर फैंस की सलामती की दुआ कर रही हैं.
बता दें कि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके अलावा फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने गौहर खान के इस लापरवाह रवैये से नाराज दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Gauhar Khan
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स
SKY को यूं बाउंड्री के लिए छटपटाते कभी नहीं देखा होगा…हारते-हारते बचा भारत…जीत के चमके ये 5 सितारे