गौतम गुलाटी ने लगाई शहनाज गिल की क्लास
मुंबई. बिग बॉस-13 (Bigg Boss-13) खत्म होते ही इस शो के दो सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को नया शो मिल गया. इस शो पर ये दोनों दूल्हा और दुल्हन खोजने आए हैं. हम बात कर रहे हैं शहनाज और पारस के शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shadi Karoge) की. इस शो को बिग बॉस के घर में ही शूट किया जा रहा है. वहीं यहां पर भी बिग बॉस के घर से कम बवाल नहीं चल रहा है. आए दिन घर के सभी कंटेस्टेंट पारस और शहनाज को इंप्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन इन दोनों को ही इंप्रेस करना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है.
वहीं इसी बीच घर का माहौल और भी दिलचस्प बनाने के लिए शो पर पहुंच चुके हैं शहनाज के फेवरेट गौतम गुलाटी. वो इस शो पर कोई गेस्ट बनकर नहीं बल्कि होस्ट बनकर आए हैं. उन्होंने हाल ही में शो पर 'बचना ऐ हसीनों' गाने में परफॉर्मेंस के साथ धमाकेदार एंट्री ली. उन्हें देखकर शहनाज खुशी से उछल पड़ीं और गौतम ने भी शहनाज को गिफ्ट में दिल दिया. लेकिन गौतम शहनाज की जमकर क्लास लगाते हुए भी दिखाई गिए. गौतम ने बताया कि शहनाज कहां पर गलत हैं और वो कंटेस्टेंट के लिए कितना गलत सोचती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Gautam Gulati, Mujhse Shaadi Karogi, Paras Chhabra, Shehnaaz Gill, Television