जसलीन मथारू इन दिनों खौफ में हैं.
मुंबई : शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के शो 'मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge)' में दर्शकों को आए दिन नए ट्विटस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते शो को शहनाज और पारस के फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं. इस शो को एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस की ही तर्ज पर वह हर शुक्रवार शो में आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते हैं. इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासे भी करते हैं. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसके तहत एक गेम खेला जाएगा और इसमें सभी घरवालों को लेकर कुछ खुलासे भी किए जाएंगे.
इस गेम के जरिए गौतम घरवालों को बताएंगे कि घर में एक-दूसरे को अलग-अलग टैग देने वाले इन कंटेस्टेंट्स को आखिर पब्लिक ने क्या टैग दिया है. गेम के शुरू होते ही सबसे पहले 'ओवरएक्टिंग की दुकान' के टैग पर बात शुरू हुई, जिस पर गौतम ने बाकि के घरवालों से पूछा कि आखिर पब्लिक ने 'ओवरएक्टिंग की दुकान' का टैग किसे दिया होगा? इस पर बाकि के घरवालों ने संजना गलरानी (Sanjjanaa Galrani) का नाम लेना शुरू कर दिया. इस पर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने भी संजना का नाम लिया और संजना ने जसलीन मथारू का. जिसे लेकर जसलीन और संजना के बीच काफी बहस भी होती है.
.@TheGautamGulati ne diya hai public ki taraf se #JasleenMatharu ko "Overacting ki dukaan" ka khitaab!
What do you think about it, tell us in the comments below & watch #MujhseShaadiKaroge tonight at 10:30 PM, only on #Colors.
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/s3ScaRhjsk
— COLORS (@ColorsTV) March 6, 2020
India walon ki taraf se mila #JasleenMatharu ko 'overacting ki dukaan' ka title.
Dekhiye what'll be happening tonight on #MujhseShaadiKaroge at 10:30 PM, only on #Colors. #ParasKiShaadi
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/VLBq3jRxuw
— COLORS (@ColorsTV) March 6, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg Boss 13, Entertainment, Gautam Gulati, Jasleen Matharu, Mujhse Shaadi Karogi, Paras Chhabra, Shehnaaz Gill, Shehnaaz Ki Shaadi