नील और ऐश्वर्या सीरियल में देवर-भाभी का किरदार निभाते हैं. (@sairat_fangirl_nepal/Instagram)
Aishwarya Sharma Neil Bhatt Wedding Photos and Videos: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में विराट (Virat) और पत्रलेखा (Patarlekha) का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टरों यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है. नील और ऐश्वर्या की शादी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में धूमधाम से हुई. मुंबई से दूल्हा नील अपनी बारात लेकर सोमवार को ही उज्जैन पहुंच गए थे. सोमवार को हल्दी और संगीत की रस्म के बाद आज दोनों एक्टरों ने शादी के सात फेरे ले लिए हैं. सीरियल में ये दोनों देवर और भाभी बने नजर आते हैं.
नील भट्ट के घोड़ी पर चढ़कर बारात ले जाने से लेकर फेरों पर बैठती दुल्हन ऐश्वर्या के वीडियो तक, सोशल मीडिया पर इन दोनों के फैंस ने कई वीडियो शेयर किए हैं. अपनी शादी की इस ताजा तस्वीर में नील ऑफ वाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. जबकि ऐश्वर्या लाल और वाइट कलर के खूबसूरत लहंगे में दिख रही हैं. ऐश्वर्या ने चूनरी प्रिंट को अपने लहंगे के लिए चुना है. साथ ही दुल्हन ने बेहद खूबसूरत जूलरी भी पहनी है. आप भी देखें इस शादी की तस्वीरें.
घोड़ी पर चढ़ कर दुल्हनिया को लिवाने पहुंचे हैं नील भट्ट.
View this post on Instagram
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भले ही पाखी को विराट का प्यार नहीं मिल सका, लेकिन असल जिंदगी में अब ऐश्वर्या और नील अब पति पत्नी बन चुके हैं.
इसी साल इन दोनों के रोके की तस्वीरें सामने आई थीं. एक दिन पहले ही ऐश्वर्या की मेंहदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं.
आपको बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ नील आईपीएस विराट का और ऐश्वर्या पत्रलेखा का किरदार निभाती हैं. सीरियल की शुरुआत में विराट और पत्रलेखा एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन हालात के चलते पाखी की शादी विराट के बड़े भाई सम्राट से हो जाती है और विराट की जिंदगी में सई आ जाती है. अब विराट सई की तरफ बढ़ चुका है लेकिन पत्रलेखा अब भी विराट को पाने की कोशिशों में लगी हुई है.
.
Tags: Aishwarya Sharma, Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Neil Bhatt
5 फिल्में बना मेकर्स को भी हुआ होगा अफसोस, कहानी से अभिनय तक सबकुछ है कमजोर, महीनों तक खाली पड़े रहे थिएटर्स
टीवी से की शुरुआत, सलमान-सुशांत संग भी कर चुके हैं काम, 5 फिल्मों और सीरीज से अमित साध ने बनाई अलग पहचान
Photos: रांची में बॉलीवुड थीम पर रेस्टोरेंट, यहां आएंगे...तो फिल्मी हो जाएगा मूड, देखें तस्वीरें