कपल ने 30 नवंबर को की थी शादी (फोटो साभार Instagram/@neil_bhatt)
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और एक्टर नील भट्ट (Aishwarya Sharma & Neil Bhatt ) अपनी शादी के बाद शूटिंग पर लौट आए हैं. ऐश्वर्या-नील ने कुछ दिन पहले ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है. कपल की शादी की फोटोज और वीडियोज पर खूब वायरल हुई थीं. ऐश्वर्या और नील ने अपनी शादी उज्जैन में की थी और रिसेप्शन पार्टी मुंबई में दिया था. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के भी सितारे पहुंचे थे. अब कपल का ‘गुम है किसी के प्यार के’ ‘गुम है किसी के प्यार के’ (Ghum Hai Kisikey Pyar) के सेट पर जोरदार स्वागत किया गया है. इसकी तस्वीर दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
सेट पर कपल ने काका केट
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt-Aishwarya Sharma) ने जो फोटो शेयर की है उसमें आप देख सकते हैं कि कपल का किस तरह से सेट पर वेलकम किया गया है. ‘गुम है किसी के प्यार के’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की टीम ने कपल के लिए केक भी लाए हुए थे. ऐश-नील ने मिलकर इस केक को काटा. इस खास मौके पर शो के सभी स्टारकास्ट और क्रू-मेंबर मौजूद थे. नील भट्ट ने सेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में सभी को थैंक्स कहा है. फैंस कपल को काम पर लौटा देख खुश हो रहे हैं, इस बात का पता पोस्ट पर किए गए कमेंट्स से चल रहा है.
स्टारकास्ट और क्रू मेंबर के साथ क्लिक करवाई फोटो
इस खास मौके पर नील भट्ट जहां सेमी फॉर्मल ड्रेस में नजर आए वहीं ऐश्वर्या साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कपल ने स्टारकास्ट और क्रू-मेंबर वाली तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
कपल ने शेयर की थी रोमांटिक तस्वीरें
इससे पहले ऐश्वर्या शर्मा ने नील के साथ वाली कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या बेड पर एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे में खोए हुए नजर आए.
ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट ने अपनी रिसेप्शन पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. कपल को बधाई देने के लिए गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची हुई थीं. यह देख सभी हैरान थे. बता दें कि बीते 30 नवंबर को दोनों ने शादी की थी.
.
Tags: Aishwarya Sharma, Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Neil Bhatt
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!