‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 11th Jan written update) 11 जनवरी, मंगलवार को दिखाया गया कि भवानी सई को हॉस्टल में शिफ्ट करने के फैसले लिए जमकर खरी खोटी सुनाती है और परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाती है. निनाद कहता है कि सई उसकी बेटी है और वो लोग विराट को घर छोड़ कर जाने के लिए कहेंगे लेकिन सई कहीं नहीं जाएगी. वहीं, ओंकार सोनाली से कहती है कि ये घर उसे सर्कस की तरह लगता है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया गया कि सई निनाद से कहती है कि उन्हें श्रुति की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि वो विराट के लिए बहुत स्पेशल है. भवानी सई के ऊपर उसकी बेवकूफी भरी बातों के लिए चिल्लाती है लेकिन सई कहती है कि खत से साफ है कि उनका रिश्ता सिर्फ समझौता है. वो श्रुति को घर की बहू बनाने पर जोर देती है. सई कहती है कि ये सब में श्रुति की गलती नहीं है. विराट ने इसे वो जगह दी है. सोनाली सई को ताना मारती है और कहती है कि सई ने महानता की हद को भी पार कर दिया है क्योंकि उसे ही अपने पति को छोड़ने की जल्दी है.
वहीं पर मौजूद सम्राट कहता है कि सई कैसे श्रुति की तारीफ कर सकती है. सई कहती है कि पूरे मामले में श्रुति की गलती नहीं है. विराट ने उसे खास जगह दी है. मोहित कहता है कि उसने ही सबको सच बताया है इसलिए वही घर में जो कुछ हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार है. जल्द ही विराट भी वहां पहुंच जाता है और निनाद उससे पूछता है कि क्या वो श्रुति के साथ रहेगा. विराट कहता है कि उन्हें बोलने से पहले शर्म आनी चाहिए. पत्रलेखा और सम्राट विराट से पूछते हैं उसने सई बैग पैक करने से क्यों नहीं रोका.
सई कहती है कि विराट ने अपनी खोखली बातों से उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसके सवालों का जवाब नहीं दिया. अश्विनी विराट से कहती है कि अगर उसे लगता है कि वो सई की जगह श्रुति को घर में लाएगा तो ये कभी नहीं होगा. भवानी विराट के ऊपर जमकर चिल्लाती है.
भवानी कहती है कि उसके पैरेंटस ने उसे आजादी दी लेकिन वो श्रुति के ट्यून पर डांस कर रहा है. पत्रलेखा विराट से पूछती है कि उसने क्यों सई की जगह श्रुति को चुना. विराट सबको चेतावनी देता है कि कोई भी सई और श्रुति की तुलना ना करें साथ ही वो श्रुति को लेकर चीप गॉसिप ना करें. अश्विनी कहती है कि ये बहुत अजीब है कि कुछ दिनों पहले मिली एक लड़की के लिए पूरे परिवार का विद्रोह कर रहा है. वो विराट को घर छोड़कर जाने के लिए कहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Neil Bhatt