नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 17th Jan written update) 17 जनवरी, सोमवार को दिखाया गया कि सई को लगता है कि साहस विराट और श्रुति का बच्चा है. पुलकित सई को संभालता है और कहता है कि वो उस औरत की सर्जरी नहीं कर सकता जिसने सई की शादीशुदा जिंदगी बरबाद की हो. सई कहती है कि श्रुति ने उसे बताया है कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. पुलकित कहता है कि इसका अर्थ है कि विराट ने सई से शादी करने के पहले श्रुति से शादी की थी.
खतरे में विराट-सई का रिश्ता
सई पुलकित से कहती है कि ये सब पर चर्चा करना व्यर्थ है. इधर, श्रुति विराट से पूछती है कि क्या सई उसकी पत्नी है जिसका विराट हां में जवाब देता है. श्रुति चिंतित हो जाती है कि उसकी वजह से विराट की शादी खतरे में है. वो विराट से सई का नंबर मांगती है ताकि उसे सबकुछ शुरू से समझा सके. विराट कहता है कि सई पहले ही घर छोड़कर जा चुकी है. सई पुलकित को अपने शपथ की याद दिलाती है कि सभी मरीज का समानता से इलाज करेंगे. वो श्रुति का ऑपरेशन करने कहती है.
पुलकित ऐसा करने से मना कर देता है और कहता है कि वो केस किसी और को पास कर देगा और ये गैरकानूनी नहीं है. वो सम्राट को फोन कर सबकुछ बताने की कोशिश करता है लेकिन सई उसे रोक लेती है. सई नहीं चाहती है कि चव्हान फैमिली को विराट या उसके बच्चे के बारे में पता चले. श्रुति विराट से कहती है कि अब वो खुद और अपने बच्चे की जिम्मेदारी ले सकती है इसलिए अब वो उनकी चिंता ना करे. श्रुति सोचती है कि विराट ने सिर्फ अपने दोस्त से किए वायदे को पूरा करने के लिए कितना कुछ किया है.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा ने बताया कैसे किया था पत्नी गिन्नी को प्रपोज, बोले- ‘शराब ने दी थी हिम्मत’
श्रुति खुद को सई की जिंदगी में दूसरी महिला के रूप में सोचकर दुखी हो जाती है. वो सर्जरी के दौरान मर जाने की विश करती है, लेकिन विराट उसे संभालता है. विराट कहता है कि उसका और सई का रिश्ते के बीच हमेशा अविश्वास रहा. वो कहता है कि सई को कभी उस पर भरोसा नहीं था.
विराट कहता है कि सई को हमेशा लगता था कि उसका पति उसे धोखा दे सकता है. विराट रोता है और सोचता है कि उसका रिश्ता सई के साथ कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Neil Bhatt
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर