‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 18th Jan written update) 18 जनवरी, मंगलवार को दिखाया गया कि सई पुलकित से एक प्रोफेशनल की तरह व्यवहार करने और श्रुति को ऑपरेट करने के लिए कहती है. वहीं, दूसरी ओर श्रुति विराट से कहती है कि जंगल में पति के साथ जीवन बिताना उसके लिए ज्यादा आसान था. बहुत कम सुख-सुविधाओं के साथ भी वो खुश थी लेकिन सई की खुशियां छीनकर दुखी है.
श्रुति कहती है कि सई ने साहस के बर्थ सर्टिफिकेट पर विराट का नाम देख लिया है और उसे बड़ी गलतफहमी हुई होगी. विराट श्रुति को अधिक सोचने के लिए मना कर देता है और कहता है जब तक कोई खुद ना चाहे किसी की खुशियों पर आंच नहीं आ सकती है. श्रुति सई का नंबर विराट से मांगती है ताकि वो सच्चाई बता सके. लेकिन, विराट उससे कहता है कि सई उसके लिए स्पेशल है लेकिन वो उसके करियर को ये सब में डालकर करियर को खतरे में नहीं डाल सकता है.
विराट कहता है कि वो पूरी जिंदगी सई से ये सच छिपा सकता है. वो श्रुति से पूछता है कि क्या वो उसके और साहस के साथ नए घर में रह सकता है. श्रुति कहती है कि उसके इरादों पर वो कभी शक नहीं कर सकती क्योंकि उसने उसके लिए बहुत कुछ किया है. सई पुलकित को ऑपरेशन करने के लिए राजी कर लेती है. पुलकित सई से पूछता है कि वो सबकुछ जानने के बाद भी इतना नॉर्मल कैसे रह सकती है. सई कहती है कि बचपन में कम उम्र में उसने अपनी मां फिर पिता को खो दिया तब से वो इन सब की आदी हो गई है.
जल्द ही सई और पुलकित श्रुति का ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो जाते हैं. डॉक्टर सई को एक इंटर्न होने के नाते ऑपरेशन से जुड़ी दिक्कतें बताने के लिए कहता है. सई विराट के सामने श्रुति को उसकी पत्नी कहकर बुलाती है. लेकिन, विराट इससे दुखी हो जाता है. वो कहता है कि उसकी जिंदगी में सई के अलावा कोई और नहीं है लेकिन ये सच्चाई वो नहीं बता सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Neil Bhatt
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम