'गुम है किसी के प्यार में..' के विराट और पाखी के रिश्ते पर लगी मोहर, सामने आई रोका की तस्वीर

पाखी और विराट का किरदार निभाने वाले लीड एक्टर ऐश्वर्या और नील भट्ट. (फोटो- @aisharma812/Instagram)
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में पाखी (Paakhi) और विराट (Virat) का किरदार निभाने वाले लीड एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) ने ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से रोका कर लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 27, 2021, 8:18 PM IST
मुंबई. सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में पाखी (Paakhi) और विराट (Virat) का किरदार निभाने वाले लीड एक्टर शो में भले ही अपना प्यार पूरा न कर पाए हों और अलग-अलग शादी कर चुके हैं. लेकिन असल जिंदगी में विराट ने पाखी को अपना बना लिया है. जी हां, विराट का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) ने पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से अपना रिश्ता जगजाहिर कर दिया है. दोनों ने अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं.
ऐश्वर्या और नील, दोनों ने ही इस रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में ऐश्वर्या पाखी का किरदार निभाती हैं, जिससे विराट प्यार करते हैं लेकिन उसकी शादी विराट के बड़े भाई सम्राट से हो जाती है. वहीं विराट की शादी सई से हो चुकी है.

अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या ऑलिव ग्रीन कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही कलर-कॉर्डिनेट किया है. ऐश्वर्या फ्लोरल शरारा में नजर आ रही हैं, वहीं नील इसी कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि नील और ऐश्वर्या, दोनों इसी शो के सेट पर मिले हैं और उनके बीच प्यार हो गया है. अपने इस प्यार को इन दोनों ने अब रिश्ते का नाम देने का सोचा है.

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला ये शो टीआरपी चार्ट में काफी अच्छा कर रहा है और लगातार टॉप 5 लिस्ट में बना हुआ है.
ऐश्वर्या और नील, दोनों ने ही इस रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में ऐश्वर्या पाखी का किरदार निभाती हैं, जिससे विराट प्यार करते हैं लेकिन उसकी शादी विराट के बड़े भाई सम्राट से हो जाती है. वहीं विराट की शादी सई से हो चुकी है.

(फोटो- @aisharma812/Instagram)
अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या ऑलिव ग्रीन कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही कलर-कॉर्डिनेट किया है. ऐश्वर्या फ्लोरल शरारा में नजर आ रही हैं, वहीं नील इसी कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे हैं.

(फोटो- @aisharma812/Instagram)
बता दें कि नील और ऐश्वर्या, दोनों इसी शो के सेट पर मिले हैं और उनके बीच प्यार हो गया है. अपने इस प्यार को इन दोनों ने अब रिश्ते का नाम देने का सोचा है.

(फोटो- @aisharma812/Instagram)
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला ये शो टीआरपी चार्ट में काफी अच्छा कर रहा है और लगातार टॉप 5 लिस्ट में बना हुआ है.