अंचित कौर ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में आए शो 'बनेगी अपनी बात' से की थी.
नई दिल्लीः टीवी शो ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) में दुर्गा देवी पटेल का रोल निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अंचित कौर (Anchit Kaur) आज 48 साल की हो गई हैं. वे अक्सर अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहती हैं. वे टीवी शोज के अलावा अपने फोटोशूट की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. आज उनके जन्मदिन (Anchit Kaur Birthday) के मौके पर आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
अंचित को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वे एक बेटे की मां हैं. वे सिंगल मदर के तौर पर अपने बेटे का खयाल रखती हैं. हालांकि, अंचित कौर लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं, पर वे शो ‘जमाई राजा’ में दुर्गा देवी पटेल का रोल निभाकर मशहूर हुई हैं. अंचित कौर ने अपने पति को काफी समय पहले तलाक दे दिया था. वे खुद को फिट रखने के अलावा नई-नई जगहों, खासकर विदेशों में घूमने का शौक भी रखती हैं.
अंचित ने महज 18 साल की उम्र में अरेंज मैरिज कर ली थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी के बारे में कहा था, ‘मैंने 18 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी. शादी के न चलने के कई कारण थे, लेकिन हम शांति के साथ अलग हो गए थे. वास्तव में, मैं और मेरे पूर्व पति अभी भी दोस्त हैं.’ तलाक के बाद अंचित टीवी एक्टर मोहन कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में आ गई थीं.
अंचित कौर ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में आए शो ‘बनेगी अपनी बात’ से की थी. उन्होंने 25 साल लंबी अपनी प्रोफेशनल जर्नी में, कई टीवी शोज और फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाई हैं. वे ‘पिया का घर’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘करम अपना अपना’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं. वे ‘जूली’, ‘हीरोइन’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘गुजारिश’, ‘2 स्टेट्स’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
.
Tags: Bollywood Birthday, Tv actresses
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा