harshad chopda birthday special his these pic giving major fitness goals
Harshad Chopda B'day Spl: सही मायने में फिटनेस फ्रीक हैं हर्षद चोपड़ा, ये तस्वीरें कर देंगी आपको इंस्पॉयर
हर्षद चोपड़ा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा ने इंडस्ट्री में 'देख भाई देख' से कदम रखा था. इसके बाद वो 'अंबर धारा', 'किस देश में है मेरा दिल', 'तेरे लिए', 'धर्मपत्नी', 'सौभाग्यवती' जैसे शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कभी अपने फैंस को निराश नहीं किया.
हर्षद चोपड़ा 17 मई को अपना जन्मदिन मनाते हैं. वो हमेशा अपने फैंस को शानदार परफॉर्मेंस से सरप्राइज करते रहते हैं. आज 40 वर्ष के होने जा रहे हर्षद चोपड़ा ने इंडस्ट्री में ‘देख भाई देख’ से कदम रखा था. इसके बाद वो ‘अंबर धारा’, ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘तेरे लिए’, ‘धर्मपत्नी’, ‘सौभाग्यवती’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कभी अपने फैंस को निराश नहीं किया. इंस्टाग्राम पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं. हर्षद चोपड़ा सही मायने में फिटनेस फ्रीक हैं और उनकी ये तस्वीरें आपको भी फिटनेस गोल देंगी. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा सालों से टीवी इंड्स्ट्री में एक्टिव हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.(फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्ष चोपड़ा दिखने में हैंडसम तो है ही साथ ही वो फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा की इन तस्वीरों को देखकर आप भी इंस्पॉयर हो जाएंगे. ये तस्वीरें लोगों को फिटनेस गोल्स देती हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा फिलहाल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में डॉ अभिमन्यू का किरदार निभा रहे हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा इस तस्वीर में भी अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. इससे आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
हर्षद चोपड़ा के फैंस भी उन्हें फिटनेस मोटिवेशन के लिए फॉलो करते हैं. उनकी ये वर्कआउट की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. (फोटो साभार: harshad_chopda/instagram)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |