राघव जुयाल ने वीडियो क्लिप को लेकर गलतफहमी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. (Instagram/himantabiswasarma/raghavjuyal)
मुंबई: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार 16 नवंबर को कहा कि एक डांस रियलिटी शो में गुवाहाटी के एक कंटेस्टेंट के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी किए जाने पर इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) के एक वीडियो क्लिप में, शो के होस्ट-डांसर राघव जुयाल (Raghav Juyal) नॉर्थ ईस्ट के एक कंटेस्टेंट का परिचय देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे चीनी लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा मैंडरिन का मजाक उड़ाते हुए लग रहे हैं.
जब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा उनसे पूछते हैं कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, तो राघव जवाब में बड़ी लापरवाही से युवा कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा पर कमेंट करते हैं. 40 सेकेंड की इस क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लोग भले ही उनकी चीनी भाषा को नहीं समझ पा रहे हैं, लेकिन वे उनके डांस को जरूर समझते हैं.’
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
इस साल की शुरुआत में प्रसारित हुए शो का तीसरा सीजन पिछले महीने ही खत्म हुआ था. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि कंटेस्टेंट के खिलाफ ‘नस्लवादी टिप्पणी’ स्वीकार नहीं की जाएगी. सरमा ने ट्वीट किया, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक लोकप्रिय रियलिटी शो के होस्ट ने गुवाहाटी की एक युवा कंटेस्टेंट के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की है. यह शर्मनाक है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. हमारे देश में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है और हम सभी को इसकी साफ तौर पर निंदा करनी चाहिए.’ शो ‘डांस दीवाने’ को माधुरी दीक्षित और कोरियोग्राफर तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे ने जज किया था. रेमो डिसूजा ने इस एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था.
राघव जुयाल ने वीडियो शेयर कर दी सफाई
टीवी चैनल की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. राघव जुयाल ने गलतफहमी को दूर करने के प्रयास में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. होस्ट अपनी मेंटल हेल्थ और उन्हें जानने वाले लोगों के लिए, इंटरनेट पर वायरल इस छोटी क्लिप के पीछे की स्टोरी बताना चाहते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: राघव जुयाल उत्तराखंड में CORONA पीड़ितों की कर रहे मदद, लोगों का दर्द देख हुए निराश
वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘जब बच्चे शो में आते हैं, तो हम उनसे पूछते हैं कि उनके शौक क्या हैं. गुंजन ने कहा कि मैं चीनी में बात कर सकती हूं, मेरे पास यह टैलेंट है. हम बच्चों की बातों पर हंसते थे. जब हमने उनसे चीनी बोलने के लिए कहा तो वह कुछ बोलने लगीं. वहां से हमने उन्हें हर एपिसोड में ‘चीनी’ बोलने या किसी दूसरे प्लैनेट की भाषा बोलने के लिए कहा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Himanta biswa sarma, Raghav Juyal