मुंबईः एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हाल ही में दिल की सर्जरी हुई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, तांडव अभिनेता ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया कि अब वह ठीक हो रहे हैं. एक्टर की सेहत के बारे में जानने के बाद हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani), कीकू शारदा (Kiku Sharda) और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) सहित कई सेलेब्स और उनके दोस्तों ने सुनील ग्रोवर को शुभकामनाएं भेजीं, जिसने सभी का ध्यान खींचा वह था हिना खान का जवाब. हिना खान (Hina Khan) ने सुनील ग्रोवर के ट्वीट पर ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिससे उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं.
एक्ट्रेस हिना खान ने सुनील ग्रोवर के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा, ‘आ रही हूं ऊपर’ यह सुझाव देते हुए कि वह जल्द ही उनकी पड़ोसी बनने वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के फैन उनके कहने का मतलब समझ नहीं पाए और उनसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करने के लिए कहने लगे. एक्ट्रेस के फैन इस कदर घबरा गए कि उनके ट्वीट पर धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं देने लगे.
अपने ट्वीट में सुनील ग्रोवर ने लिखा था- ‘भाई ट्रीटमेंट ठीक हो गया है, मेरी चल रही है हीलिंग. आप सब की दुआओं के लिए ग्रेटिट्यूड है मेरी फीलिंग. ठोको ताली.’ हिना खान ने सुनील ग्रोवर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘जल्दी ठीक हो जाओ पड़ोसी. मैं आ रही हूं ऊपर जल्दी.’ जाहिर है, हिना का मतलब था कि वह सुनील ग्रोवर के अपार्टमेंट के ऊपर एक नए घर में शिफ्ट हो रही हैं.
इसलिए, उन्होंने सुनील ग्रोवर को पड़ोसी कहा. हालांकि, प्रशंसकों ने हिना के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें बताना शुरू कर दिया कि ‘ऊपर’ का मतलब स्वर्ग भी होता है. बता दें, इसी 27 जनवरी को सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई थी. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में कॉमेडियन की हार्ट सर्जरी हुई. हालांकि, फैंस को इसकी सूचना 2 फरवरी 2022 को मिली. कथित तौर पर 44 साल के ग्रोवर के हार्ट की 3 आर्टरीज में ब्लॉकेज था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hina Khan, Sunil Grover