Hina Khan को हुआ 'दूजी वार प्यार'... वीडियो में कातिलाना अदाएं देखकर क्रेजी हुए फैंस

हिना खान (Photo Credit- @realhinakhan/Instagram)
हिना खान (Hina Khan) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पंजाबी गाने 'दूजी वार प्यार' (Song Duji Vaar Pyar) पर एक्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2021, 6:37 PM IST
मुंबई. टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब फिल्मों में भी कदम रख चुकी हैं. वहीं हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. हाल ही में हिना कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना खान मशहूर पंजाबी गाने 'दूजी वार प्यार' (Song Duji Vaar Pyar) पर कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. हिना के इस अंदाज पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं.
हिना खान ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना 'दूजी वार प्यार' पर एक्ट करती दिखाई दे रही हैं. हिना ने इस वीडियो में नीला सूट पहना हुआ है और उन्होंने इस आउटफिट के साथ हूप ईयरिंग्स और नोज रिंग भी पहनी है. वीडियो में हिना इस सुपरहिट पंजाबी गाने पर जबरदस्त कातिलाना अदाएं दिखाई हैं. वहीं हिना के इस इंस्टा रील वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. यहां देखें हिना खान द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
ये खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा- 'मैंने ये खूबसूरत गाना देखा, जो कि टैलेंटेड सुनंदा शर्मा ने गया है. इसके आत्मिक रूप से लिरिक्स लिखे हैं जानी ने... और इसे अद्भुत टैलेंटेड डायरेक्टर अरविंद्र खैरा ने शूट किया है. #FeelItReelIt'.
हिना खान ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना 'दूजी वार प्यार' पर एक्ट करती दिखाई दे रही हैं. हिना ने इस वीडियो में नीला सूट पहना हुआ है और उन्होंने इस आउटफिट के साथ हूप ईयरिंग्स और नोज रिंग भी पहनी है. वीडियो में हिना इस सुपरहिट पंजाबी गाने पर जबरदस्त कातिलाना अदाएं दिखाई हैं. वहीं हिना के इस इंस्टा रील वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. यहां देखें हिना खान द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
View this post on Instagram
ये खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा- 'मैंने ये खूबसूरत गाना देखा, जो कि टैलेंटेड सुनंदा शर्मा ने गया है. इसके आत्मिक रूप से लिरिक्स लिखे हैं जानी ने... और इसे अद्भुत टैलेंटेड डायरेक्टर अरविंद्र खैरा ने शूट किया है. #FeelItReelIt'.