होम /न्यूज /मनोरंजन /'हम आपके हैं कौन' का 'छुपा रुस्तम', पिछले 15 साल से छोटे पर्दे पर कर रहा राज, हर किसी का है पसंदीदा किरदार

'हम आपके हैं कौन' का 'छुपा रुस्तम', पिछले 15 साल से छोटे पर्दे पर कर रहा राज, हर किसी का है पसंदीदा किरदार

दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू की थी.

दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू की थी.

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे किरदार की, जिन्होंने करीब 34 साल पहले बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की श ...अधिक पढ़ें

बॉलीवुड में ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिनका डेब्यू छोटे पर्दे से हुआ और फिर उन्होंने बड़े पर्दे पर धूम मचा रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड के ‘बादशाह खान’ यानी शाहरुख खान का है. इसके अलावा विद्या बालन, सुशांत सिंह राजपूत, आदित्य रॉय कपूर जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने टीवी से सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे किरदार की जिन्होंने करीब 34 साल पहले बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स के साथ काम करने के बाद जब एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया, तब वह टीवी के सरताज बन गए. बात कर रहे हैं हम सब के प्यारे जेठालाल की.

पिछेल 15 सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलीप जोशी को लोग रीयल लाइफ में भी ‘जेठालाल’ के नाम से ज्यादा जानते हैं. इस किरदार को छोटे पर्दे पर दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. देश का शायद ही कोई परिवार होगा जो जेठालाल को ना जानता हो. 26 मई 1968 में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में जन्मे दिलीप जोशी 12 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं. वह फिल्मों और टीवी शोज के जरिए सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

कई फिल्मों में किया है काम
क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया है. ‘मैंने प्यार किया’ उनकी पहली फिल्म थी. ‘हम आपके हैं कौन में’ फिल्म में भी उन्हें देखा गया था. उन्होंने माधुरी दीक्षित यानी निशा के दूर के भाई भोला प्रसाद की भूमिका निभाई था. ‘मैंने प्यार किया’ में उन्होंने ‘रामू’ का कैरेक्टर निभाया था इतना ही नहीं साल 2000 में आई ‘खिलाड़ी 420’ में भी दिलीप जोशी ने एक छोटा सा रोल निभाया था.

बेरोजगारी से तंग आकर छोड़ने वाले थे एक्टिंग
बेहतरीन अभिनय करने वाले दिलीप जोशी एक समय बेरोजगारी से तंग आकर एक्टिंग छोड़ने वाले थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल ने दिलीप जोशी के करियर को एक नई पहचान दी, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस शो से ठीक पहले दिलीप एक्टिंग छोड़ने वाले थे. दिलीप ने इससे पहले कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम तो किया था, लेकिन वह करीब 1 साल तक बेरोजगार रहे. चकाचौध से भरी इस दुनिया को उन्होंने छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन तभी साल 2008 में उनकी किस्मत टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बदल दिया और उनके करियर को नई ऊंचाइयां मिली.

1 साल झेली बेरोजगारी
दिलीप जोशी ने करीब 25 साल गुजराती थिएटर में भी काम किया है. उनका प्रसिद्ध नाटक ‘दया भाई दो धया’ 2007 में खत्म हुआ था. इसके बाद 1 साल तक वह बेरोजगार रहे थे.

सबने ठुकराया और दिलीप जोशी बन गए जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखने के दौरान आपको लगता होगा कि दिलीप जोशी इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है. उनसे पहले राजपाल यादव, अली असगर, योगेश त्रिपाठी और एहसान कुरैशी जैसे कलाकारों को यह रोल ऑफर किया गया था. हालांकि सभी ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दिलीप जोशी ने इस किरदार के लिए हामी भर दी और अब उनका कैरियर नई ऊंचाइयों पर हैं.

जब 50 रुपये मिलती थी फीस
12 साल की उम्र से अभिनय शुरू करने वाले दिलीप जोशी लंबे समय तक कमर्शियल शॉप्स में बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं. आपको हैरानी होगी कि उन्हें इनरोल करने के लिए सिर्फ 50 रुपये की फीस मिलती थी. हालांकि, उन्हें थिएटर का इतना शौक था कि वह महज 50 रुपये में भी खुशी-खुशी काम करते थे. मेहनत के कारण ही उनका अभिनय लगातार निखरता गया. इस समय वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रति एपिसोड के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए लेते हैं.

Tags: Dilip Joshi, Entertainment Special, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें