कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) में आए कंटेस्टेंट्स ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. शो में आने वाले कंटेंस्टेंट्स अपने अलग-अलग हुनर से जज मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) समेत ऑडियंस को हैरान कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान ने अपने देशभक्ति रैप सॉन्ग से जज और ऑडियंस को चौंका दिया. इतना ही नहीं इस जवान के रैप लोगों को देशभक्ति के जज्बे से भी भर दिया और सबको स्टेंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर कर दिया.
जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के इस जवान का नाम जीवन कुमार है. उन्होंने शो के मंच पर ‘भारत माता की जय, जय हिंद’ रैप गया. उन्होंने अपनी एनर्जी से जज परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और फिल्म मेकर करण जौहर को हैरान कर दिया. तीनों जज जीवन की तारीफ करते नहीं थके. तीनों जजों ने उनके बारे में और जानने की इच्छा जताई.
Full rap song by Jammu & Kashmir Police Constable Jeevan Kumar! 🔥pic.twitter.com/nyXEAhcbpb
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 24, 2022
जीवन कुमार ने इसके बाद अपने बारे में बताया कि वह जम्मू के रहने वाले हैं और साथ 2019 में ही उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस को ज्वाइन किया. उन्होंने बताया कि उनके ज्वाइन करने के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी. उन्होंने कई आतंकवादियों और एन्काउंटर देखें हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सुरक्षित है और इसके लिए जम्म-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की सराहना करते हुए उनका आभार भी जताया.
View this post on Instagram
जीवन कुमार (Jeevan Kumar Viral Rap Video) के इस रैप सॉन्ग के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. जीवन के इस टैलेंट की खूब तारीफ की जा रही है. उनका ‘भारत माता की जय, जय हिंद’ रैप देखने के बाद लोग उनकी देशसेवा और मातृभूमि के लिए प्यार को सराहर रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने उनके रैप को शेयर करते हुए लिखा,”उनका मातृभूमि और रैप दोनों का पैशन साफ दिखाई देता है. सैल्यूट है, जय हिंद”
His passion towards motherland and rap both are clearly visible. Hats off. Jai Hind👏👏👏
— Jacob Mathew (@JacobmathewTX) January 25, 2022
कलर्स द्वारा जारी एक वीडियो में, जीवन का कहना है कि पुलिस फोर्स में शामिल होना उनका पैशन था. वह अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहता थे. उन्होंने कहा, “अगर हम सब भाग गए, तो देश की सेवा कौन करेगा?” उनका रैप आतंकवादियों से सीमाओं की रक्षा के लिए राष्ट्र के सैनिकों को समर्पित है. जीवन कुमार का एक वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था जब आईएफएस अधिकारी मुकेश सिंह ने उनकी एक क्लिप शेयर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Colors tv, Karan johar, Parineeti chopra