रीतो रीबा के सॉन्ग ‘तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा’में शिवांगी जोशी (फोटो साभार: Instagram@shivangijoshi18)
मुंबई: Rito Riba Heer Ranjha Song Out: रीतो रीबा इंडियन आइडल के थिएटर राउंड से ही बाहर हो गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सिंगिंग की दुनिया में कुछ बड़ा करने का सपना जो लेकर वो आए थे. बाहर होने के बाद भी उन्होंने अपनी राह खुद बनाई. अब वह अपना नया गाना लेकर आए हैं. उनके इस रोमांटिक गाने का नाम है हीर रांझणा. रीतो रीबा के इस रोमांटिक सॉन्ग में ये रिश्ता… फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी नजर आ रही हैं.
आपने सुना होगा कि रियलिटी शोज लोगों को अपने सपने सच कर कामयाबी की उड़ान भरने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं. हजारों लोग अपनी किस्मत आजमाने रियलिटी शोज में आते हैं. रीतो रीबा भी अपनी किस्मत को आजमाने गए. अपने टैलेंट के दम पर वह सिंगिंग की दुनिया में कुछ नया करना चाहते हैं. अपनी इसी सपने के साथ वह इंडियन आइडल 13 में गए थे. गजब का सिंगिंग टैलेंट होने के बाद भी वह शो से बाहर हो गए थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अब रीतो रीबा ने वो कर दिखाया जो आसान नहीं था.
View this post on Instagram
रीतो रीबा का गाना रिलीज
इंडियन आइडल से रिजेक्ट होने के बाद भी रीतो रीबा ने अपने सपने को साकार करने की इच्छा को मरने नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने ऐसी ऊंची उड़ान भरी जिससे ये साबित हो गया कि इंडियन आइडल से उनको बाहर करके शो के जजेस से क्या गलती हुई है. क्योंकि जिस इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट को थिएटर राउंड से बाहर कर दिया गया था आज वह अपना खुद का गाना लेकर आए हैं.
रीतो के गाने में शिवांगी बनीं हीरोइन
बात अगर रीतो रीबा के रोमांटिक सॉन्ग की करें तो इसमें पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ रोहित खंडेलवाल भी नजर आ रहे हैं. शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. जानकारी के लिए बता दें कि रीतो रीबा का रोमांटिक गाना रिलीज हो चुका है. व्यूअर्स उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. ओवरऑल रीतो रीबा के सॉन्ग को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
.
Tags: Indian idol