टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent 9) का 9वां सीजन 15 जनवरी से शुरू होने वाला है. मेकर्स और इसके जज शो के प्रमोशन में लगे हुए हैं. साथ ही मेकर्स आए दिन इसके प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कुछ घंटे पहले मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में क्रांति नाम के एक कंटेस्टेंट के कारनामे की झलक दिखाई गई है, जिसे देखकर शो के चारों जज किरण खेर, शिल्पा शेट्टी (Shila Shetty), मनोज मुंतशिर और बादशाहर हैरान हो जाते हैं.
‘इंजियाज गॉट टैलेंट 9’ (India’s Got Talent 9 Video) का ये वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जिस तरह जज भी इसे पूरा देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, उस तरह आपको इस वीडियो देखने के लिए काफी हिम्मत जुटानी होगी. वीडियो की शुरुआत कंटेस्टेंट क्राांति से होती है, जो अपने हाथ में एक फैन लेकर खड़े हैं और जोर से चिल्ला रहे हैं. किरण खेर क्रांति की तरफ हैरानी और डर से देखती हैं. क्रांति चलते हुए पंखे में अपनी जीभ डाल कर पंखे को रोकते हैं. यह देखकर शिल्पा शेट्टी की चीखें निकल जाती हैं.
View this post on Instagram
अगले सीन में क्रांति अपनी नाक में एक कील डालते हैं और उसे हथौड़े से ठोकते हुए पूरा अंदर कर देते हैं. बादशाह ये देखने की हिम्मत नहीं कर पाते और अपना सिर नीच तरफ झुका लेते हैं और फिर पीछे घूम जाते हैं. वहीं, किरण खेर (Kirron Kher Run) अपनी कुर्सी छोड़कर उल्टी दिशा में भागने लगती हैं. इतना ही नहीं, क्रांति आगे भी कई ऐसे कारनाम करते हुए दिखाई देते हैं, जिसे शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर क्रांति को करने से मना करते हैं.
कीर्ति सुरेश से लेकर लता मंगेशकर तक, पिछले 24 घंटे में ये सेलेब्स हुए कोरोना पॉजिटिव
वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रांति ड्रिल मशीन से किसी चीज में छेद करते हैं और बाद में उसे अपनी आंखों की तरफ लेकर जाते हैं. इतना ही नहीं, वह ड्रिल में फैन लगाकर उसमें हाथ डालने जा रहे होते हैं. ये देखकर मनोज और शिल्पा दोनों दंग रह जाते हैं.
मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”क्रांति ने पेश किया एक ऐसा एक्ट जिसे देखकर हम सबका अपनी आंखों पर से विश्वास उठ जाएगा. देखिए हमा/रे गजब देश के ऐसे ही कई सारे अजब टैलेंट इंडियाज गॉट टैलेंट 9 में, 15 जनवरी से.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badshah, Kirron Kher, Shilpa shetty