नई दिल्ली: इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) के ऑडिशन चल रहे हैं और शो में ऑडिशन के लिए आ रहे लोग दर्शकों को आश्चर्यचकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कई बार लोग हैरतंगेज चीजें कर जाते हैं जो लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं. कई बार फनी अंदाज से हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. ऐसा ही कुछ समय पहले भी हुआ जब एक मजेदार शख्स इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन देने के लिए पहुंचा. वो शख्स सेलेक्ट तो नहीं हो पाया लेकिन वो चारों जज पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा.
इंडियाज गॉट टैलेंट का नया वीडियो सामने आया है जिसमें ऑडिशन देने के लिए एक शख्स साड़ी में आता है और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर परफॉर्म करता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे अपने फनी स्टेप्स से कंटेस्टेंट जजेज को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है. बादशाह संग भी कंटेस्टेंट की मस्ती देखने लायक है. किरण खेर, शिल्पा और मनोज मुंतशिर भी डांस परफॉर्मेंस का मजा लेते नजर आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी तो ये परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह जाती हैं.
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल में ही एक पोस्ट शेयर किया था. दरअसल, इंडियाज गॉट टैलेंट की टीम कुछ दिनों पहले उसी जगह पर शूटिंग के लिए पहुंची थी. शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया था कि उस जगह पर उन्होंने करियर का पहला शॉट दिया था. जब शिल्पा शेट्टी उसी जगह पर पहुंची तो उन्हें पूरा बॉलीवुड सफर भी याद आ गया.
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच तालमेल बना कर चलती हैं. कुछ समय पहले भी वो पूरे परिवार के साथ वेकेशन पर थी और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की अगली फिल्म शब्बीर खान की ‘निकम्मा’ है. इसमें वह अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेठिया संग नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म ‘हंगामा 2’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी वापसी की थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Shilpa shetty