बेनाफ्शा सूनावाला की टॉपलेस फोटो को इंस्टा ने किया डिलीट तो एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात
बेनाफ्शा सूनावाला की टॉपलेस फोटो को इंस्टा ने किया डिलीट तो एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात
एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'इंस्टाग्राम ने मेरी एक्स्ट्रा हॉट फोटो हटा दी है. वे मेरी एक्स्ट्रा हॉटनेस को बर्दाश्त नहीं कर पाए.'
मुंबई. बिग बॉस के 11वेंं सीजन में कंटेस्टेंट रहीं टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla)अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए पूरे शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर सोशल मीडिया (Social Media) पर आग लगा दी थी. लेकिन इंस्टाग्राम ने उनकी ये तस्वीर हट दी है, जिसके बाद बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के साथ ही बेनाफ्शा ने शिकायत की कि इंस्टाग्राम ने उनकी बोल्ड फोटो अकाउंट से हटा दी है.
टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'इंस्टाग्राम ने मेरी एक्स्ट्रा हॉट फोटो हटा दी है. वे मेरी एक्स्ट्रा हॉटनेस को बर्दाश्त नहीं कर पाए.' इसके साथ उन्होंने लिखा- 'मैं जानती हूं कि आपमें से किसी ने रिपोर्ट किया होगा, लेकिन ठीक है, मैं इंतजार करूंगी उस दुनिया का जहां कोई आपको आपके स्किन कलर या कितना स्किन आप दिखा रहे हो या दूसरी किसी आदर्शवादी नियमों जो कि खुद की जिंदगी से नफरत करने वाले लोगों द्वारा बनाए गए हों, के आधार पर आपको जज नहीं करता है. एक ऐसी दुनिया जहां आपके शरीर को एक सेक्सुअल ऑब्जेक्ट की तरह नहीं बल्कि एक खूबसूरत शरीर के समान देखा जाता हो. मुझे एक ऐसा परिवार मिला है जिनके साथ मैं इंस्टाग्राम पर क्यूट पोस्ट्स कर सकती हूं और मेरे साथी जो मुझसे बेहद प्यार करता है, मेरे हर काम, मेरी उपलब्धि पर उन्हें मुझपर गर्व होता है. और जब तक मेरे पास ये हैं मुझे ना किसी चीज की, ना किसी इंसान की जरूरत है. बाकी लोगों को ढेर सारा प्यार'.
अब जो बेनाफ्शा ने वीडियो शेयर किया है, उसमें प्रियांक उनके साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उनसे किस की मांग कर रहे हैं. वीडियो पर उनके फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इन्हें देखकर ये साफ नजर आता है कि ये दोनों किस कदर प्यार हैं और इनकी जोड़ी भी बेहद क्यूट है.
दरअसल, बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद हॉट फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वो टॉपलेस नजर आई थीं. बेनाफ्शा की इस तस्वीर पर लोगों की इतनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं कि उन्होंने इस पर कमेंट सेक्शन की बंद कर दिया था.
आपको बता दें कि बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियांक शर्मा का रिश्ता बिग बॉस से शुरू हुआ था. तब ये दोनों सिर्फ दोस्त थे लेकिन शो से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर मिलते रहे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई.