होम /न्यूज /मनोरंजन /90 के कॉमेडी किंग थे जसपाल भट्टी, ‘फ्लॉप शो’ से हुए थे हिट, उनकी जिंदगी से जुड़े 5 अनसुने किस्से

90 के कॉमेडी किंग थे जसपाल भट्टी, ‘फ्लॉप शो’ से हुए थे हिट, उनकी जिंदगी से जुड़े 5 अनसुने किस्से

जसपाल भट्टी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. (फाइल फोटो)

जसपाल भट्टी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. (फाइल फोटो)

Jaspal Singh Bhatti Birthday- 90 के दशक में जब जसपाल सिंह भट्टी टीवी पर नजर आते थे, तो लोग की नजरें टीवी पर रुक जाती थी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-   नई दिल्ली-   एक ऐसा टीवी एक्टर जिसकी हर बात लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती थी. 80-90 के दशक में जब ये एक्टर टीवी पर आता तो ऑडियंस का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता था.  इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बावजूद इस एक्टर ने हंसने-हंसाने को ही अपना पेशा बना लिया था. आज हम जिस एक्टर और कॉमेडियन की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जसपाल सिंह भट्टी (Jaspal Singh Bhatti) हैं. ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ और ‘किंग ऑफ सटायर’ के नाम से भी इन्हें पहचाना जाता है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले जसपाल भट्टी हंसते-हंसाते राजनीति, व्यवस्था और समाज पर जबरदस्त कटाक्ष करने का हुनर रखते थे. वह बिना कुछ कहे ही राजनीति और व्यवस्था के बारे में सब कुछ कह जाते थे और उनकी यही अदा दर्शकों के दिलों में घर कर गई थी. कभी नुक्कड़ नाटक से दर्शकों तक पहुंचने वाले जसपाल भट्टी ने अपनी पत्नी सविता भट्टी के साथ एक सुपरहिट शो बना कर देश भर के दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी थी.

जसपाल भट्टी अपने करियर के शुरुआती दिनों में चंडीगढ़ में एक अखबार ‘द ट्रिब्यून’ में बतौर कार्टून आर्टिस्ट काम करते थे. इस पेशे से जुड़े होने की वजह से जसपाल सिंह भट्टी आम आदमी की रोजमर्रा की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ थे. जसपाल भट्टी का आम आदमी की समस्याओं को उठाते हुए सिस्टम पर करार कटाक्ष करने का यही हुनर उन्हें टीवी पर खूब काम आया.

इस कॉमेडियन ने आम आदमी के मुद्दों को दिलचस्प अंदाज में उठाते हुए शो ‘उल्टा पुल्टा’ बनाया तो वो शो सुपर हिट हो गया. इस शो से जसपाल भट्टी को एक अलग ही पहचान मिली थी. साफ-सुथरी कॉमेडी करते हुए लोगों को हंसाने का हुनर शायद ही किसी में जसपाल भट्टी से बेहतर होगा.

पत्नी संग किया ‘फ्लॉप शो’-
जसपाल सिंह भट्टी ने अपनी पत्नी सविता भट्टी के साथ मिलकर ‘फ्लॉप शो’ बनाया. इस शो में भी वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर हल्के-फुल्के अंदाज में गंभीर समस्याओं को उठाते थे. इस शो के चंद एपिसोड से ही सविता भट्टी और जसपाल भट्टी देश भर में छा गए थे.

फिल्मों में भी किया काम-
टीवी से पहचान बनाने के बाद जसपाल भट्टी ने फिल्मों का रुख कर लिया. उन्होंने 1999 में आई पंजाबी फिल्म ‘माहौल ठीक है’ से कानून व्यवस्था पर करारा प्रहार किया था. उसके बाद जसपाल सिंह भट्टी कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में नजर आए.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें