होम /न्यूज /मनोरंजन /माही विज ने पति जय भानुशाली को इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक, एक्टर ने कहा- 'अगर यही मैंने किया होता तो...'

माही विज ने पति जय भानुशाली को इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक, एक्टर ने कहा- 'अगर यही मैंने किया होता तो...'

जय भानुशाली के इंस्टा पोस्ट पर गुस्साईं माही विज. फोटो साभार: ijaybhanushali/Instagram)

जय भानुशाली के इंस्टा पोस्ट पर गुस्साईं माही विज. फोटो साभार: ijaybhanushali/Instagram)

टीवी इंडस्ट्री के प्यारे कपल माही विज (Mahi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की नोंक-झोंक देख उनके फैंस ने कहा कि घ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) ने अपने हस्बैंड और एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद जय ने इस मामले पर लेकर सवाल-जवाब करते हुए ब्लॉक करने की वजह पूछी. इसका भी वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. माही की इस हरकत पर जय ने सवाल पूछा कि अगर ऐसा मैंने किया होता तो ? दोनों के बीच की नोंक-झोंक पर फैंस ने भी जमकर लुत्फ उठाया.

    दरअसल जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर माही विज और अपनी बेटी के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की. इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘फैमिली’. माही को ये फोटो पसंद नहीं आई, इसमें उन्हें अपना लुक अच्छा नहीं लगा तो इस फोटो में से अपनी फोटो को डिलीट करने के लिए कहा. जब जय ने उनकी बात नहीं मानी तो लिखा ‘मैं तुम्हे ब्लॉक कर रही हूं’.

    (फोटो साभार: ijaybhanushali/Instagram)

    जय की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने उनके बढ़े हुए वजन को लेकर कमेंट कर दिया था जिससे उन्हें गुस्सा आ गया. जब माही ने जय को ब्लॉक कर दिया तो उन्होंने मनाने की कोशिश करते हुए पूछा कि ऐसा क्यों किया. माही कहती हैं कि क्योंकि तुम हमेशा मेरी खराब पिक्चर पोस्ट करते हो, इस पर जय कहते हैं किसने बोला…एक भी गलत कमेंट नहीं आया है.

    फिर फैंस से कहते हैं कि अगर ये मैंने किया होता ना जाने क्या-क्या आरोप मेरे ऊपर लगाए जाते. लेक्चर आने लगते, जैसे तुम मुझे प्यार नहीं करते..जरूर तुम्हारा किसी से चक्कर चल रहा है…इस बातचीत का वीडियो जय ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

    (फोटो साभार: ijaybhanushali/Instagram)

    ये भी देखिए-PICS: सोनम कपूर ने लंदन वाले घर की दिखाई झलक, 18 लाख के सोफे पर चढ़कर कराया था फोटोशूट

    वीडियो में जय के पीछे माही बैठी हुई नजर आ रही हैं. जय मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं तो माही गुस्से में दिख रही हैं. जय की बातें सुनकर बोलती हैं कि ‘जाओ मेरा पीछा छोड़ो’ इसके साथ ही जय अपने फैंस से भी माही को मनाने की गुजारिश करते हैं, ताकि उन्हें अनब्लॉक कर दें. इसके साथ ढेर सारे फैंस माही को अनब्लॉक करने की गुजारिश करते हैं. इसकी लिस्ट भी जय ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

    Tags: TV Actor, Tv actresses

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें