होम /न्यूज /मनोरंजन /Jhalak Dikhla Jaa Season 10: 'लाइगर' के 'आफत' पर दादी ने दिखाए धांसू मूव्स, आपने देखा अली का ये Dance VIDEO

Jhalak Dikhla Jaa Season 10: 'लाइगर' के 'आफत' पर दादी ने दिखाए धांसू मूव्स, आपने देखा अली का ये Dance VIDEO

अली असगर दादी बनकर डांस करते हुए. (फोटो साभारः Instagram Videograb @Colorstv)

अली असगर दादी बनकर डांस करते हुए. (फोटो साभारः Instagram Videograb @Colorstv)

Jhalak Dikhla Jaa Season 10 बहुत जल्द ऑन एयर होने वाला है. मेकर्स इसके प्रोमो शेयर कर रहे हैं. एक प्रोमो वीडियो में अली ...अधिक पढ़ें

Jhalak Dikhla Jaa Season 10: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच इसे लेकर बज बना हुआ है. शो 5 साल के अंतराल के बाद वापस आ रहा है. इस सीजन के जज माधुरी दीक्षित और करण जौहर होंगे. इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स अपना डांसिंग स्किल्स और मूव्स दिखाते हुए नजर आएंगे. शो में निया शर्मा, धीरज धूपर, पारस कलनावत समेत कई सेलेब्स कंफर्म कंटेस्टेंट बने हैं. अब मेकर्स ने शो के प्रोमो शेयर करना शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम ने कलर्स ने अली असगर का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में अली असगर (Ali Asgar) दादी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. अली ने द कपिल शर्मा शो में दादी किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. अब ये कैरेक्टर उनका पर्याय भी बन गया है. वीडियो में अली दादी के किरदार में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के सॉन्ग ‘आफत’ पर धांसू डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स और अली असगर ने लिखा,”अब सबको दिखेंगे दादी के लाजवाब डांस मूव्स.. .मिलिए इनसे, ‘झलक दिखला जा’ में 3 सितंबर से शनिवार-रविवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर.” अली के डांसिंग मूव्स को देखकर इंडस्ट्री से जुडे़ उनके दोस्त भी तारीफें कर रहे हैं. अमृता खानविलकर कमेंट ‘वॉव’ लिखा.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नीति टेलर और शेफ जोरावर कालरा ने दिखाए मूव्स

इससे पहले, मेकर्स ने नीति टेलर और शेफ जोरावर कालरा का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया. नीति आलिया भट्ट पर फिल्माए गए ‘लड़की ब्यूटीफुल’ सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दीं. वहीं, जोरावर को खाना बनाते-बनाते डांस करते हुए नजर आए हैं. वह पंजाबी सॉन्ग ‘सौदा खरा खरा’ पर डांस करते हुए नजर आए.

Jhalak Dikhla Jaa 10 के प्रोमो आ गए हैं, आपने देखे शिल्पा शिंदे और पारस कलनावत के लटके-झटके?

साल 2016 में हुआ सीजन 9 का प्रीमियर

आपको बता दें कि ‘झलक दिखला जा 9’ का प्रीमियर 30 जुलाई 2016 को हुआ था. इस सीरीज को मनीष पॉल द्वारा होस्ट किया गया था और जैकलीन फर्नांडीज, करण जौहर, गणेश हेगड़े और फराह खान द्वारा जज किया गया था.

Tags: Ali Asgar, Jhalak Dikhla jaa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें