होम /न्यूज /मनोरंजन /4 साल बेरोजगार रहा MBA एक्टर! जिंदगी में शामिल हैं दो 'श्वेता' एक को कहता है 'लव यू' तो दूसरी रील पार्टनर

4 साल बेरोजगार रहा MBA एक्टर! जिंदगी में शामिल हैं दो 'श्वेता' एक को कहता है 'लव यू' तो दूसरी रील पार्टनर

चार साल तक इस एक्टर को किसी ने नहीं दिया रोल.

चार साल तक इस एक्टर को किसी ने नहीं दिया रोल.

Real Struggle Story: टीवी की दुनिया के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर सफल होने के बाद बड़े पर्दे की ओर रुख ...अधिक पढ़ें

मुंबई. टेलीविजन की दुनिया में काम करना और नाम कमाना आसान नहीं है. कुछ ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने काफी मेहनत के बाद यहां मुकाम बनाया है. साथ ही इन एक्टर्स की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब इनके पास काम ही नहीं था. ऐसा ही गुजरात का एक्टर है, जो इन दिनों टीवी शो ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) से नई पहचान बना रहा है. हम बात कर रहे हैं मानव गोहिल (Manav Gohil) की. आइए, इन​की स्ट्रगल स्टोरी बताते हैं.

मानव गोहिल का जन्म गुजरात के सुरेन्द्रनगर में 9 नवम्बर 1974 को हुआ था. कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने वडोदरा से एमबीए किया. एक्टिंग में रुचि होने के कारण पढ़ाई के बाद वे कला क्षेत्र से जुड़ गए. मानव ने ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुसुम’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे शोज करके खुद को टीवी की दुनिया में स्थापित कर लिया.

Kahaani ghar ghar ki actor, main hoon aprajita lead actor, about manav gohil, manav gohil career details, manav gohilpersonal life, education of manav gohil, wife of manav gohil, manav gohil family details, manav gohil wife shweta kawatra, manav gohil best friend shweta tiwari, manav gohil daughter, manav gohil instagram, tv actors who dont get success in films

(pc:instagram@manavgohil)

चार साल किया इंतजार
टीवी की सफलता से खुश मानव ने फिल्मी दुनिया में काम करना चाहा. उन्होंने स्वरूप सम्पत के साथ एक गुजराती फिल्म की. इसके अलाव उन्होंने एक बड़ी फिल्म की लेकिन ​फाइनेंशियल कारणों से व​ह डिब्बे में चली गई. फिल्म के कारण मानव ने टीवी के प्रोजेक्ट छोड़ दिए थे. जब फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी तो उन्होंने फिर से टीवी की दुनिया में आने का मन बनाया लेकिन तब तक अन्य कलाकारों ने जगह बना ली थी. मानव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पास 2008 से 2012 तक कोई काम नहीं था. मेरे लुक के कारण मैं किसी रोल में फिट नहीं हो रहा था. दरअसल, ना तो मैं पिता की तरह दिखता था ना ही 20 साल के लड़के की तरह. वह एक मुश्किल भरा दौर था.’

इमरान की जिंदगी में आईं लेखा! इधर अवंतिका के पास भी है खास दोस्त, कभी रणबीर कपूर से भी रहा था रिश्ता

जिंदगी में शामिल दो ‘श्वेता’
मानव गोहिल की जिंदगी में ‘श्वेता’ नाम काफी खास है. इस नाम राशि की दो महिलाओं से उनकी जिंदगी में काफी खुशियां हैं. एक हैं उनकी पत्नी ‘श्वेता क्वात्रा’ (Shweta Kawatra) और दूसरी हैं उनकी बेस्ट फ्रेंड ‘श्वेता तिवारी’ (Shweta Tiwari). रीयल लाइफ में साथ काम करते हुए उन्हें श्वेता से प्यार हुआ और साल 2004 में दोनों ने शादी की. दोनों की एक बिटिया है. वहीं, रील लाइफ में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही श्वेता तिवारी मानव की बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव श्वेता, मानव के साथ रील्स और फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Tags: Entertainment news., Shweta tiwari

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें