प्रत्युषा बनर्जी का 2016 में निधन हुआ था. (फोटो साभारः Instagram/panjabikamya)
नई दिल्लीः एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने मंगलवार 10 अगस्त को दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है. प्रत्युषा हिट टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में आनंदी का रोल निभाकर मशहूर हुई थीं. वीडियो को शेयर करते हुए काम्या ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे आनंदी.’ वीडियो में फोटोज की एक सीरीज नजर आ रही है.
कुछ फोटोज में प्रत्युषा ‘बालिका वधू’ में अपने आनंदी के गेटअप में दिख रही हैं, वहीं, कुछ दूसरी फोटोज में काम्या और प्रत्युषा साथ दिख रही हैं. दोनों 2013 में ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7) में साथ नजर आई थीं. वे इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए थे. प्रत्युषा अगर आज जिंदा होतीं तो 30 साल की हो जातीं. 2016 में उनका निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तब प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उनके पैरेंट्स ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
View this post on Instagram
काम्या ने कुछ समय पहले विकास गुप्ता को यह दावा करने के लिए फटकार लगाई थी कि उन्होंने प्रत्युषा को डेट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काम्या ने कहा था, ‘उन लोगों का सम्मान करें जो हमारे साथ नहीं हैं और किसी के निजी जीवन के बारे में बात न की जाए. प्रत्युषा दुनिया को यह बताने के लिए मौजूद नहीं हैं कि यह सच है या झूठ. वे इन दावों को साबित करने के लिए मौजूद नहीं हैं. विकास अब उनके साथ अपने अतीत के बारे में क्यों बात कर रहा है? फेम पाना चाहते हैं? मैंने न इंटरव्यू पढ़ा है और न ही देखा है. मैं नहीं जानना चाहती कि प्रत्युषा के बारे में सच लिखा है, झूठ लिखा है या फिर तारीफ लिखी है.
ये भी पढ़ें: क्या फाइनल हो गई तापसी पन्नू की शादी के लिए वेडिंग लोकेशन? पढ़िए, एक्ट्रेस की बहन ने क्या कहा
कुछ समय पहले, प्रत्युषा के माता-पिता ने खुलासा किया था कि वे उनके कोर्ट केस लड़ते-लड़ते आर्थिक रूप से कमजोर हो गए थे. आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस के पिता शंकर बनर्जी ने कहा था, ‘इस हादसे के बाद ऐसा लग रहा है कि कोई भयानक तूफान आ गया है और हमसे सबकुछ छिन गया है. हमारे पास एक पैसा भी नहीं बचा था. हमने अपना सबकुछ खो दिया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balika vadhu, Kamya punjabi