कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी को किस किया. (फोटो साभारः Instagram @viralbhayani)
‘द कपिल शर्मा शो’ फेम और कॉमेडियन कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma Ginni Chatrath) के साथ बहुत ही कम पब्लिक प्लेस में स्पॉट होते हैं. यहां तक वह सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ वाली तस्वीरें बहुत ही कम शेयर करते हैं. लेकिन आज शाम कपिल को पत्नी गिन्नी के साथ स्पॉट किया गया. इतना ही नहीं दोनों बहुत ही रोमांटिक मोड में भी दिखाई दिए. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए. कपिल ने पैपराजी को पोज देते वक्त गिन्नी को किस भी कर लिया.
दरसअल, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दोनों बुधवार शाम को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा स्टारर ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan Screening) की स्क्रीनिंग देखने के लिए साथ में पहुंचे थे. इस दौरान कपिल और गिन्नी ने वहां मौजूद पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिए. इसका एक वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
इस वीडियो में कपिल शर्मा को फुल स्लीव ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक जींस में देखा जा सकता है. जबकि गिन्नी ने ब्लैक गाउन के ऊपर के व्हाइट कलर फुल लेंग्थ पुलओवर पहना हुआ था, जिस पर फूलों की छाप थी. पोज देने के दौरान कपिल और गिन्नी दोनों साथ में बेहद खुश दिखाई दिए. कपिल पैपराजी की तरफ फ्लाइंग किस करने से पहले गिन्नी (Kapil Sharma kissed Ginni Chatrath) के माथे को चूमते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले वीकेंड पर आए ‘द कपिल शर्मा शो’ में दीपिका पादुकोण (The Kapil Sharma Shw Deepika Padukone), अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी बतौर गेस्ट आए थे. उन्होंने फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन के साथ-साथ खूब मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए. दीपिका जब भी उनके शो में आती हैं तो कपिल उनके साथ अक्सर फ्लर्ट करते हैं. कपिल ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया था.
फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan Release Date) शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी है, जो 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म में अलीशा का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. अलीशा को अपनी कजिन के मंगेतर जैन से प्यार हो जाता है. यह फिल्म रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Ginni Chatrath, Kapil sharma
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड