Sardool Sikander Death: कपिल शर्मा की बेटी के लिए गाया था 'मूल मंत्र', सामने आया Video

ये वीडियो कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पंजाबी सिंगर सरदूर सिंकदर (Sardool Sikander) का निधन हो गया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी बेटी अनायरा (Anayra) की पहली लोहड़ी पर सरदूल सिकंदर के उनके घर आने का वीडियो शेयर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 24, 2021, 4:07 PM IST
प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सरदूर सिंकदर (Sardool Sikander) का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. सरदूल सिंकदर पंजाबी (Punjabi language) संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम थे और उनके निधन की खबर के बाद से कई लोगों ने उनके जाने को बड़ी क्षति बताया है. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी बेटी अनायरा (Anayra) की पहली लोहड़ी पर सरदूल सिकंदर के उनके घर आने का वीडियो शेयर किया है. कपिल ने इस बात पर दुख जताया है कि उन्हें पता ही नहीं था कि वो मुलाकात उनकी सरदूल से आखिरी मुलाकात होगी.
सरदूल सिकंदर को पिछले सप्ताह किडनी में आई परेशानी के बाद मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका किडनी ऑपरेशन तो सफल रहा, लेकिन वह कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए थे. बुधवार को सरदूल सिकंदर ने अंतिम सांस ली.
ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सरदूल कपिल की बेटी अनायरा को गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. कपिल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक खूबसूरत शख्स की खूबसूरत सी याद... ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और मैं और मेरा परिवार इस बात से बहुत खुश थे कि सरदूल पाजी और उनका परिवार इस मौके पर उसे आशीर्वाद देने आए. उन्होंने मेरी बेटी को आशिर्वाद देने के लिए 'मूल मंत्र' 'एक ओंकार' गाया. कभी नहीं सोचा था कि ये उनसे हमारी आखिरी मुलाकात होगी. आप बहुत याद आएंगे पाजी, आप सदैव हमारे दिल में रहेंगे.'
इस वीडियो में कपिल और दिवंगत गायक सरदूल सिकंदर के अलावा कपिल की पत्नी गिनी चतरथ और उनकी मां भी नजर आ रही हैं.
सरदूल सिकंदर को बचपन से ही गाने का शौक था और 1980 के दशक में वह अपनी पहली अलबम 'रोडवेज दी लारी' लेकर आए थे. गाने के साथ ही उन्हें एक्टिंग करने का भी शौक था. उन्होंने पंजाबी फिल्म ' जग्गा डाकू' में काम किया था. वह कई और पंजाबी फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक का नाम देश और दुनिया में रौशन किया.
सरदूल सिकंदर को पिछले सप्ताह किडनी में आई परेशानी के बाद मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका किडनी ऑपरेशन तो सफल रहा, लेकिन वह कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए थे. बुधवार को सरदूल सिकंदर ने अंतिम सांस ली.
ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सरदूल कपिल की बेटी अनायरा को गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. कपिल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक खूबसूरत शख्स की खूबसूरत सी याद... ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और मैं और मेरा परिवार इस बात से बहुत खुश थे कि सरदूल पाजी और उनका परिवार इस मौके पर उसे आशीर्वाद देने आए. उन्होंने मेरी बेटी को आशिर्वाद देने के लिए 'मूल मंत्र' 'एक ओंकार' गाया. कभी नहीं सोचा था कि ये उनसे हमारी आखिरी मुलाकात होगी. आप बहुत याद आएंगे पाजी, आप सदैव हमारे दिल में रहेंगे.'
View this post on Instagram
सरदूल सिकंदर को बचपन से ही गाने का शौक था और 1980 के दशक में वह अपनी पहली अलबम 'रोडवेज दी लारी' लेकर आए थे. गाने के साथ ही उन्हें एक्टिंग करने का भी शौक था. उन्होंने पंजाबी फिल्म ' जग्गा डाकू' में काम किया था. वह कई और पंजाबी फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक का नाम देश और दुनिया में रौशन किया.