Kapil Sharma ने भगवंत मान के जीतने पर खास अंदाज में दी बधाई, तस्वीर शेयर कर लिखा स्पेशल नोट
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wish Bhagwant Mann) ने भगवंत मान के जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा उन्हें इतिहास रचने वाला बताया है. कपिल ने कहा कि उन्होंने चुनाव नहीं बल्कि पंजाब (Punjab Election Result) के लोगों का दिल जीता है.
भगवंत मान को जीतने पर कपिल शर्मा ने बधाई दी. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह कॉमेडियन, एक्टर और पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते उन्होंने भगवंत मान को विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने भगवंत को इतिहास रचने वाला शख्स और एक महान नायक बताया है. कपिल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पंजाबी लैंग्वेज में कैप्शन दिया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Bhagwant Mann Photo) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “इतिहास उन्हें याद करता है जो इतिहास बनाते हैं. महान नायक भगवंत मान को उनकी ऐतिहासिक जीत के अवसर पर बधाई. आपने चुनाव नहीं बल्कि पंजाब का दिल जीता है और ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट.” कपिल ने अपने इस कैप्शन में ढेर सारे स्माइली, दिल वाले और हाथ जोड़ने वाले इमोजी शामिल किए हैं.
(फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)
यह तस्वीर कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wedding) की शादी के दौरान की है. इसमें भगवंत मान को कपिल के बगल में बैठे देखा जा सकता है. कपिल के साथ उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी बैठी हैं. भगवंत कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी (Ginni Chatrath) को आशीर्वाद और शादी की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे.
भगवंत मान की विक्ट्री स्पीच
बता दें, भगवंत मान (Bhagwant Mann Victory Speech) पंजाब की धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. उन्होंने 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वह आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी ने उन्हें चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया था. उनकी जीत के बाद वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. उन्होंने अपनी विक्ट्री स्पीच में सीएम पद से जुड़े शपथ समारोह की कई परपंराओं को तोड़ने का ऐलान किया है.
भगवंत मान का शपथ समारोह
भगवंत मान (Bhagwant Mann Oath Ceremoney) ने अपनी विक्ट्री स्पीच में कहा कि पंजाब के किसी भी सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं होगी. इन कार्यालयों में शहीद भगत और बीआर अंबेडकर की तस्वीरें लगेंगी. शपथ समारोह राजभवन (राज्यपाल आवास) पर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री की शपथ स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकरकलां में लेंगे. यह गांव नवांशहर जिले में हैं.
About the Author
Ramesh Kumar
जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली. नेशनल दुनिया, हरिभूमि, हिंदीरश ...और पढ़ें
जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली. नेशनल दुनिया, हरिभूमि, हिंदीरश ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें