करण जौहर ने पहली बार आलिया की शादी पर मेहंदी रचाई. (फोटो साभार: karanjohar/Instagram)
करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के हर फंक्शन में सज-धज कर पहुंचें थे और हर पल का आनंद भी उठाया. करण ने कलर्स टीवी के शो ‘हुनरबाज देश की शान’ के सेट पर आलिया-रणबीर की मेहंदी फंक्शन का एक मजेदार खुलासा किया. इस शो के जज परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर हैं जबकि भारती सिंह और उनके हस्बैंड हर्ष लिंबाचिया शो होस्ट कर रहे हैं.
कलर्स टीवी ने अपने शो ‘हुनरबाज देश की शान’ के सेट से एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में भारती सिंह, करण जौहर को टीज करते हुए कहती हैं कि ‘आलिया-रणबीर की शादी में किसने क्या पहना ये जानने के लिए सब बेचैन थे, लेकिन सबसे पहले आपका फोटो आया. पिंकी उनके घर आई, लेकिन पिंकी आप लग रहे थे’.
आलिया की शादी पर पहली बार करण ने रचाई थी मेहंदी
इसके बाद परिणीति चोपड़ा ने करण जौहर का हाथ ऊपर उठाकर दिखाते हुए कहा कि एक सेकेंड पहले मैं आप लोगो को एक स्वीट चीज दिखाऊं, इसके साथ ही करण के हाथों को खोल कर दिखाते हैं, जिस पर मेहंदी रची हुई है. ये देखते ही सब लोग तालियां बजाने लगते हैं तो करण ने कहा कि ‘मैं बताता हूं कि मेहंदी सेरेमनी पर मेरे साथ क्या हुआ. मैंने पहली बार अपने हाथ पर मेहंदी लगाई थी. मैंने पहले से ही सोचा हुआ था कि जब आलिया की शादी होगी तो मैं जरूर मेहंदी लगाऊंगा. मुझे मेहंदी लगाने की आदत तो है नहीं और बहुत गर्मी थी’.
मेहंदी ने करण का किया बुरा हाल
करण आगे बताते हैं- ‘मैंने मेहंदी लगा ली और फिर मैं अपना पसीना पोछने लगा. मैं भूल गया कि मेरे हाथों में मेहंदी थी, तो सारी मेहंदी मेरे सर पर, मेरे माथे पे, मेरे चेहरे पर लग गया. फिर मुझे तुरंत ही धोना पड़ गया. वहां पुनीत जो आलिया का मेकअप आर्टिस्ट है वो अंदरगई और मुझे पता नहीं क्या क्या लोशन लगा दिया मेरे चेहरे पे, वरना पूरा हिना जो है ना मेरे चेहरे पे होता’.
View this post on Instagram
ये भी पढ़िए-हॉलीवुड तक पहुंची रणबीर-आलिया की शादी की गूंज, ‘वंडर वुमन’ ने भी दी शादी की बधाई
करण की बात सुनने के बाद भारती कहती है- ‘थैंक गॉड जो उन्होंने थोड़ा मेकअप कर दिया और उतर गया, वरना ऐसा लगता कि किसी दादा ने पान खाकर…ऐसे कर दिया’.
.
Tags: Alia Bhatt, Bharti Singh, Karan johar, Parineeti chopra, Ranbir kapoor marriage
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!