करण जौहर (Karan Johar) कलर्स के रिएलिटी शो ‘हुनरबाज- देश की शान’ (Hunarbaaz- Desh Ki Shaan) के जजेज में से एक हैं. शो की शूटिंग के बीच में करण डैडी वाली ड्यूटी परफॉर्म करते नजर आए. कलर्स चैनल के शेयर प्रोमो में दिख रहा है कि करण अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही (Yash and Roohi) को वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं. करण के साथ मौजूद ‘हुनरबाज’ की दूसरी जज परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को भी प्यार आ गया तो वह भी करण के बच्चों पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं.
करण ने यश और रूही को किया Video Call
कलर्स चैनल के प्रोमो में दिख रहा है कि करण जौहर अपने बच्चों को वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं. करण कहते हैं कि ‘हाय बेबी, मैंने गुड नाइट कहने के लिए कॉल किया है’. दूसरी तरफ से रूही और यश वीडियो में नजर आ रहे हैं. शो की को जज परिणीति चोपड़ा करण के बच्चों को कहती हैं कि ‘आई लव यू 1,021’ इसके बाद करण ‘हुनरबाज’ के मंच पर हो रहे टेडी बीयर डांस को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हैं. स्टेज पर दो लोग टेडी बियर कॉस्ट्यूम में डांस करते हुए नजर आते हैं तो करण कहते हैं कि ‘रूही और यश बहुत एक्साइटेड हो जाएंगे ये देखकर. ऐसा लग रहा है हम किसी डिज्नीलैंड में आए हैं और ये लाइव परफॉर्मेंस चल रहा है’.
करण ने डिज्नी परफॉर्मेंस को अपने फोन में किया कैद
कलर्स ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा है ‘अपने बच्चों के लिए करण ने की एक होलसम परफॉर्मेंस को अपने फोन में कैद, क्या आपको भी लगा ये नजारा प्यारा ?
View this post on Instagram
‘हुनरबाज’ में मिथुन चक्रवर्ती-परिणिती चोपड़ा भी हैं जज
‘हुनरबाज’ के जज पैनल में बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं. इस शो में इंडिया के हर कोने से अलग-अलग तरह के हुनरबाजों को दिखाया जाएगा. करण जौहर ने इस शो को लेकर हाल ही में कहा था कि ‘मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं. इस शो के माध्यम से देश भर के टैलेंटेड लोगों को सामने लाया जाएगा और उनके टैलेंट को प्रदर्शित किया जाएगा. ‘हुनरबाज- देश की शान’ (Hunarbaaz- Desh Ki Shaan) का हिस्सा होना मेरे लिए ना सिर्फ सम्मान की बात है बल्कि जज के तौर पर काफी जिम्मेदारी भरा काम भी है’.
22 जनवरी से ‘हुनरबाज- देश की शान’
बता दें कि कलर्स टीवी पर ‘हुनरबाज- देश की शान’ रिएलिटी शो शनिवार-रविवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा. ये शो 22 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस शो के जजेज के हाथ में 30 फीसदी स्कोर है बाकी 70 फीसदी दर्शकों के हाथ में हैं. हर कंटेस्टेंट को क्वालिफाई करने के लिए 80 फीसदी स्कोर होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar, Mithun Chakraborty, Parineeti chopra, Yash and Roohi