करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. हालांकि, साल 2020 में उनके अलग होने की खबर से फैंस हैरान रह गए थे. अनुषा ने आरोप लगाया था कि करण ने उन्हें धोखा दिया था, लेकिन करण ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था.
साल 2016 में, जब करण और अनुषा एक-दूसरे के प्यार में पागल थे, तब कपल एक इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए थे. करण ने बातचीत के दौरान कहा था कि अनुषा के साथ डेटिंग करना और रहना, उनके लिए एक उपलब्धि रही है.
करण, अनुषा के प्यार में थे पागल
जब करण से पूछा गया कि वे अनुषा को क्या गिफ्ट देना चाहते हैं, तो एक्टर ने जवाब दिया था, ‘देखिए, अनुषा का ब्वॉयफ्रेंड होना, एक उपलब्धि की बात है, इतना कुछ करना पड़ता है.’ इसके बाद, अनुषा ने मजाक में करण को मारा था जिस पर वे हंस दिए थे. यह इंटरव्यू 2016 का है, जो यूट्यूब (YouTube) पर ‘बॉलीवुड इनसाइट’ पेज से शेयर हुआ था.
करण ‘नागिन 6’ के सेट पर तेजस्वी के लिए करेंगे कुछ स्पेशल
फिलहाल, करण कुंद्रा ‘नागिन 6’ की एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश के प्यार में हैं. वे वेलेंटाइन डे पर तेजस्वी के लिए कुछ खास करने का प्लान कर रहे हैं. वे तेजस्वी को सरप्राइज देने के लिए, ‘नागिन 6’ के सेट पर जा सकते हैं.
करण ने कुछ दिनों पहले एक बातचीत के दौरान कहा था, ‘मैंने वेलेंटाइन डे के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई थीं, लेकिन तेजस्वी काम पर लौटने की इतनी जल्दी में थीं कि उन्होंने मेरी सारी प्लानिंग खराब कर दी. मैं ‘नागिन 6′ के सेट पर जाऊंगा और उनके लिए कुछ बड़ा और खास प्लान करूंगा. अब, हमारे परिवार शामिल हैं, इसलिए बेहतर होगा कि हम उन पर चीजें छोड़ दें. उनको जैसे सही लगेगा, वे करेंगे.’
करण कुंद्रा ने ‘नागिन 6’ का किया प्रमोशन
करण शादी को लेकर कहते हैं, ‘जहां तक हमारी शादी की बात है, मेरा मानना है कि हमारी फैमिली ने पहले ही हमारे रिश्ते को मंजूरी दे दी है और इससे सब कुछ जाहिर हो जाता है.’ इस बीच, करण कुंद्रा ने तेजस्वी के शो ‘नागिन 6’ का प्रमोशन भी किया जो 12 फरवरी से दिखाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anusha Dandekar, Karan Kundrra, Tejasvi Prakash
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ एन्जॉय किया बीच वेकेशन, रोमांटिक तस्वीरों में देखें कपल की बॉन्डिंग
Photos: हरियाणा के फरीदाबाद में सवारियों की पहली पसंद बना हरे-भरे पौधे वाला यह ऑटो, देखें शानदार लुक
मेरठ: गन्ना बेल्ट में स्ट्रॉबेरी की बहार, किसानों के लिए तैयार उम्मीदों की नई नर्सरी, देखें फोटो