'पवित्र रिश्ता' के एक्टर करणवीर मेहरा ने निधि सेठ से रचाई शादी, सामने आई First Photo

(फोटो साभारः Instagram @Barkhsengupta)
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) आज दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ से शादी कर ली है, जिसकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 24, 2021, 4:47 PM IST
नई दिल्ली. एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आज मुंबई के अलीबाग के द मेंशन हाउस रिजॉर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी की रश्में शुरू हो चुकी हैं, तो वहीं दूसरी ओर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) आज दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ से शादी कर ली है, जिसकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
खबरों की मानें तो करणवीर की वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ उनके करीबी ही मौजूद थे. बता दें, करणवीर की ये दूसरी शादी है, उन्होंने पहली शादी अपने बचपन की दोस्त देविका मेहरा से की थी, लेकिन आपसी मतभेद के बाद दोनों अलग हो गए थे. देविका से अलग होने बाद उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें फिर किसी प्यार नहीं होगा और न ही वो दोबारा शादी करेंगे.

करणवीर के साथ लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जब निधि उनकी जिंदगी में आईं तो सब कुछ बदल गया. करणवीर मेहरा और निधि सेठ एक दूसरे को पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे थे. करणवीर मेहरा और निधि सेठ का प्यार आज शादी में बदल चुका है. बता दें, करणवीर की शादी बहुत ही निजी तरीके से हो रही है, जहां सिर्फ उनके करीबियों को ही वेडिंग सेरेमनी के लिए बुलाया गया है.
खबरों की मानें तो करणवीर की वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ उनके करीबी ही मौजूद थे. बता दें, करणवीर की ये दूसरी शादी है, उन्होंने पहली शादी अपने बचपन की दोस्त देविका मेहरा से की थी, लेकिन आपसी मतभेद के बाद दोनों अलग हो गए थे. देविका से अलग होने बाद उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें फिर किसी प्यार नहीं होगा और न ही वो दोबारा शादी करेंगे.

(फोटो साभारः Instagram @Barkhsengupta)
करणवीर के साथ लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जब निधि उनकी जिंदगी में आईं तो सब कुछ बदल गया. करणवीर मेहरा और निधि सेठ एक दूसरे को पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे थे. करणवीर मेहरा और निधि सेठ का प्यार आज शादी में बदल चुका है. बता दें, करणवीर की शादी बहुत ही निजी तरीके से हो रही है, जहां सिर्फ उनके करीबियों को ही वेडिंग सेरेमनी के लिए बुलाया गया है.