मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 11वां (Kaun Banega Crorepati 11) सीजन जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. केबीसी 11 (KBC 11) पर हर रोज आने वाले कंटेस्टेंट और उनसे पूछे जाने वाले सवाल, इसकी बढ़ती टीआरपी का कारण है. हाल ही में केबीसी के सवाल में एक कंटेस्टेंट ऐसे फंस गए कि लाइफ लाइन होते हुए भी बड़ी गलती कर बैठे. इस गलती के कारण उन्हें लाखों रुपए गंवाने पड़ गए. हम बात कर रहे हैं मंगलवार रात केबीसी की हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट सुमित तड़याल (Sumit Tariyal) की.
दरअसल, कंटेस्टेंट सुमित तड़याल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट क्रॉस करके हॉटसीट पर बैठे. सुमित देहरादून के रहने वाले हैं वो उत्तराखंड पुलिस के बॉम्ब डिस्पोजल स्कवॉयड में तैनात हैं. सुमित से अमिताभ बच्चन ने दिल खोलकर बातें कीं. इस दौरान सवालों का सिलसिला भी जारी रहा. सुमित ने इस शो पर 3 लाख 20 हजार जीते. वो 6 लाख 40 हजार के सवाल तक भी पहुंचे थे, लेकिन यहीं उन्होंने बड़ी गलती कर दी. इस सवाल के जवाब को लेकर सुमित कंफ्यूज थे और उनके पास एक्सपर्ट एडवाइस लाइफ लाइन भी बची थी. लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस में उन्होंने बिना लाइफ लाइन लिए जवाब दे दिया.
सुमित का ये जवाब गलत निकला और वो 3 लाख 20 हजार लेकर शो से बाहर हो गए. सुमित के लाइफलाइन नहीं लेने के फैसले से दर्शकों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी निराश नजर आए. आगे जानें सुमित से कौन-कौन से सवाल पूछे गए थे और जानें क्या था 6 लाख 40 के लिए वो सवाल जिसके जवाब में फंस गए सुमित.
6 लाख 40 हजार के लिए प्रश्न (इसी सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए सुमित तड़याल)- बैडमिंटन में महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता का नाम क्या है? जवाब- UBER CUP
3 लाख 20 हजार के लिए प्रश्न- इनमें से कौन से नेता कभी भी केन्द्रीय मंत्री नहीं रहे हैं? जवाब- अभिषेक मनु सिंघवी
1 लाख 60 हजार के लिए प्रश्न- 2019 UEFA फुटबाल लीग किस टीम ने जीती? जवाब- लिवरपूल
1 लाख 60 हजार के लिए प्रश्न- किस भारतीय कारोबारी ने हीरो साइकिल की स्थापना की थी? जवाब- मुंजाल
80 हजार के लिए प्रश्न- इस कैडेट्स का संबंध जिससे है उसका आदर्श वाक्य क्या है? जवाब- सर्वत्र सर्वोत्म सुरक्षा
40 हजार के लिए प्रश्न- इस गायक को पहचाने ( सावन में लग गई आग)? जवाब- मीका सिंह
20 हजार के लिए प्रश्न- भारत का कौन सा प्रशासनिक जिला बाकी विकल्पों के मुकाबले सबसे अधिक पूर्व में स्थित है? जवाब- west tripura
शानदार गेम खेले सुमित तड़याल
10 हजार रुपए के लिए प्रश्न- दशरथ के कौन से दो पुत्र का जन्म एक मां से हुआ था? जवाब- लक्ष्मण और शत्रुघ्न
5 हजार के लिए प्रश्न- 2019 की कौन सी हिंदी फिल्म की कहानी मुम्बई में हुई मुठभेड़ पर आधारित है? जवाब- बाटला हॉउस
3 हजार के लिए प्रश्न- ola, uber बुक करने के लिए आप क्या कौन सा function चालू करेंगे? जवाब- लोकेशन
2 हजार के लिए प्रश्न- इस धारावाहिक के नाम को पूरा करें ........ के हसीन सपने? जवाब- मुंगेरी लाल
1 हजार के लिए पहला प्रश्न- इनमें से क्या भारत में डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में से नहीं है? जवाब- ब्लॉग पोस्ट
किया जाएगा सम्मानित
देहरादून निवासी सुमित तड़याल पुलिस के बम डिस्पोजल स्कवॉयड में तैनात हैं और उन्होंने केबीसी 11 में शानदार गेम खेला और 3 लाख 20 हजार जीतकर घर गए. वहीं उनकी इस उपलब्धि पर डीजीपी, डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस विभाग ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही खबरें ऐसी भी हैं कि उन्हें जल्द ही पुलिस मुख्यालय में सम्मानित भी किया जाएगा.