होम /न्यूज /मनोरंजन /KBC-11: मिड-डे-मील बनाकर 1500 महीना कमाने वाली बबीता ने जीते 1 करोड़

KBC-11: मिड-डे-मील बनाकर 1500 महीना कमाने वाली बबीता ने जीते 1 करोड़

केबीसी में फिर आया सात करोड़ का सवाल.

केबीसी में फिर आया सात करोड़ का सवाल.

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 11वें सीजन (KBC Season 11) में महराष्ट्र की बबीता देशताड़े ने एक करोड़ के ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 11वें सीजन (KBC Season 11) में महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली बबीता देशताड़े (Babita Tade) गुरुवार के एपिसोड में एक करोड़ रुपये जीतने में सफल हो गईं. उन्होंने एक्सपर्ट की राय लाइफलाइन का इस्तेमाल कर के एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे दिया. लेकिन सात करोड़ के सवाल में वो फंस गईं और गेम क्विट कर दिया.

    बबीता ने बताया कि वह अमरावती के पंचकुला के पंचाफुलेबाई हरने स्कूल में मिड-डे मील बनाती हैं. इस काम के लिए उन्हें महीने में सिर्फ 1500 रुपये मिलते हैं. बबीता रोजना सुबह-शाम मिलाकर 8 घंटे 450 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं. 2003 में इस स्कूल में केवल 30 बच्चे थे और वो वह तभी से काम कर रही हैं, लेकिन उनकी सैलरी नहीं बढ़ाई गई. बबीता के पति इसी स्कूल में चपरासी हैं.

    ये था एक करोड़ का सवाल
    सवालः मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा है?
    जवाब: जहीर देहलवी

    बबीता ने इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट श्वेता झा (आजतक की असोसिएट प्रोड्यूसर) की राय मानी और उन्होंने बिना हिटकिचाए और बिना सोचे इतिहास के इस कठिन सवाल का जवाब दे दिया.

    सात करोड़ के सवाल पर फंसीं
    सवालः इनमें कौन से राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे चलकर देश के राष्ट्रपति बने?
    जवाबः बिहार

    साल करोड़ के इस सवाल के जवाब को लेकर बबीता श्योर नहीं थीं. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बचे थे. लिहाजा उन्होंने एक करोड़ लेकर गेम से क्विट करने का फैसला लिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बबीता को एक ऑप्शन को चुनने को कहा. बबीता ने बिहार को लॉक किया और ये जवाब सही निकला, लेकिन तब तक उन्होंने खेल छोड़ दिया था.

    " isDesktop="true" id="2438890" >

    बबीता से पूछे गए अन्य सवाल
    सवालः इनमें से कौन लंदन में आयोजित तीनों गोलमेज सम्मेलनों में शामिल हुए थे?
    जवाब: बी आर आंबेडकर

    babita desh tade
    बबिता स्कूल में खिचड़ी बनाती हैं.


    सवाल: मां शक्ति का स्त्रोत चंडी पाठ, जिसका पाठ विशेषकर दुर्गा पूजा के दौरान किया जाता है, किस पुराण का हिस्सा है?
    जवाब: मार्कण्डेय पुराण

    सवालः कौन सा ऐसा एक मात्र भारतीय राज्य है, जिसकी राजधानी का नाम 19वीं सदी में जन्मे एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया?
    जवाब: गुजरात

    सवालः इनमें से किस देश ने सबसे पहले कोई मानव निर्मित वस्तु चंद्रमा पर भेजी?
    जवाब: यूएसएसआर (सोवियत संघ)



    सवालः किस दिग्गज क्रिकेटर ने 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में बतौर कमेंटेटर अपनी शुरुआत की?
    जवाब: सचिन तेंदुलकर

    सवालः महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता था?
    जवाब: गोपाल हरि देशमुख

    babita desh tade
    अमिताभ ने बबिता को फोन गिफ्ट किया.


    सवालः महाराष्ट्र की सबसे उंची चोटी, कलसुबाई शिखर, और तकरीबन 200 साल पुराना रतनगढ़ किला किस पर्वतीय स्थल के मुख्य आकर्षण है?
    जवाब: भंडारदरा

    सवालः वाल्मीकि रामायण के अनुसार, सीता अपने बालों में इनमें से कौन सा दैवीय आभूषण पहनती थीं?
    जवाब: चूड़ामणि

    खेल के बीच में अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक फोन गिफ्ट किया. क्योंकि उनके घर में एक ही फोन था. पूरा परिवार उसी से गुजारा करता था.
    यह भी पढ़ेंः KBC: महीने में 1500 कमाने वाली बबिता कैसे बनीं करोड़पति, देखें Video

    Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, KBC 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें