केबीसी में फिर आया सात करोड़ का सवाल.
मुंबई. महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली बबिता देश ताड़े कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Winner 2019) में करोड़पति बनेंगी. सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony TV) की ओर से सोशल मीडिया जारी किए जा रहे प्रोमोज में ये दिखाया जा रहा है कि स्कूल में मिड-डे-मील बनाने वाली महिला बबिता एक करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब में सफल हो जाएंगी.
टीवी जगत के सबसे बड़े क्विज शो के चोटी के सवाल यानी 16वें सवाल तक पहुंचेंगी. केबीसी (KBC) में इस सवाल के सही जवाब पर सात करोड़ रुपये का इनाम है.
बबिता ताड़े सात करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगी या नहीं? इस बात खुलासा अभी नहीं किया गया है. बुधवार के एपिसोड में बबिता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बबिता बैठ गई हैं. वे अब तक 10 हजार रुपये जीत चुकी हैं.
लेकिन यह बेहद चौंकाने वाली बात रही कि पांच हजार के सवाल में जब बबिता घोड़े की आवाज को गधा बता दिया. लेकिन अमिताभ बच्चन ने जब उनकी ओर संदेह की नजर से देखा तो उन्होंने बाद में अपना जवाब बदला.
एक करोड़ जीतेंगी बबिता देश ताड़े, ये वीडियो है सबूत
क्या सात करोड़ जीत पाएंगी बबिता
यह भी पढ़ेंः इस 'कटरीना कैफ' को देखकर सलमान खान भी खा जाएंगे धोखा
बबिता की महीने की कमाई महज 1500
उनकी मौजूदा कमाई एक महीने में महज 1500 रुपये है. जबकि उनके पति भी उसी स्कूल में सिपाही का काम करते हैं.
बबिता के पूरे परिवार में है बस एक मोबाइल
बबिता के अनुसार उनके पूरे परिवार में महज एक ही मोबाइल फोन है. उनके परिवार के पास इतने भी इफरात पैसे नहीं होते कि वे लोग परिवार के प्रमुख सदस्यों को मोबाइल फोन दे पाएं. उनके घर में एक कीपैड मोबाइल है, पति-पत्नी समेत सभी उसी का इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'अलका याग्निक, कुमार शानू और उदित नारायण न करें पाकिस्तानी इवेंट में परफॉर्म'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, KBC 2019