कविता कौशिक का रेड बिकिनी लुक हुआ वायरल, गोवा से फैंस के साथ शेयर की PHOTO

कविता कौशिक (Instagram @Kavitakaushik)
आजकल कविता कौशिक (Kavita Kaushik) गोवा में हॉलीडे का लुफ्त उठा रही हैं और वहां से एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले भी अपनी फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की थीं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 19, 2021, 12:17 AM IST
नई दिल्ली. 'बिग बॉस (Bigg Boss 14)' के घर में अपने धाकड़ अंदाज से सारे कंटस्टेंट के पसीने छुड़ा देने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बार फिर से खबरों में छाई हुई हैं. कविता की वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रेड बिकिनी में कविता का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कविता ने फैंस के साथ अपनी वेकेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
कविता ने अपनी रेड बिकिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सुबह ऐसी होनी चाहिए, अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीनी चाहिए. कविता की इस फोटो को सिर्फ फैंस का ही प्यार नहीं मिल रहा बल्कि उनके कई सेलेब्रिटी दोस्त भी उनकी इस फोटो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

आजकल कविता कौशिक गोवा में हॉलीडे का लुफ्त उठा रही हैं औऱ वहां से एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले भी अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. कविता फिटनेस फ्रीक हैं और वो अक्सर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं.

बता दें कि कविता कौशिक टीवी शो FIR में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से घर-घर में जानी जाती हैं. 'बिग बॉस 14' में वह एजाज खान पर दिए गए बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी थीं. कविता ने एकता कपूर के शो 'कुटुंब' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'कहानी घर-घर की', 'कुसुम', 'पिया का घर', 'तुम्हारी दिशा' और CID में काम किया था. 'बिग बॉस 14' के अलावा वह रिएलिटी शो 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने 2017 में रोनित बिश्वास से शादी की थी.
कविता ने अपनी रेड बिकिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सुबह ऐसी होनी चाहिए, अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीनी चाहिए. कविता की इस फोटो को सिर्फ फैंस का ही प्यार नहीं मिल रहा बल्कि उनके कई सेलेब्रिटी दोस्त भी उनकी इस फोटो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

कविता कौशिक गोवा में हॉलीडे का लुफ्त उठा रही हैं. (Instagram @kavitakaushik)
View this post on Instagram
बता दें कि कविता कौशिक टीवी शो FIR में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से घर-घर में जानी जाती हैं. 'बिग बॉस 14' में वह एजाज खान पर दिए गए बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी थीं. कविता ने एकता कपूर के शो 'कुटुंब' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'कहानी घर-घर की', 'कुसुम', 'पिया का घर', 'तुम्हारी दिशा' और CID में काम किया था. 'बिग बॉस 14' के अलावा वह रिएलिटी शो 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने 2017 में रोनित बिश्वास से शादी की थी.