और 6 लाख 40 हज़ार की राशि जीतकर शो को अलविदा कह गईं. जिसके बाद एक बार फिर फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट हुआ और इस टेस्ट में पास हुए सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल के आदित्य साहा गुप्ता. आदित्य टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा फ्रेंडली हैं.
आदित्य ने बताया कि वो कौन बनेगा करोड़पति की जीती हुई रकम से आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की एक ऐप बनाना चाहते हैं. दरअसल आदित्य के पिता की आंखें मशीनरी के साथ काम करते वक्त एक पार्टिकल चले जाने की वजह से कुछ ख़राब हो गई थी.
अब आदित्य के पिता की आंखों की रौशनी काफी कम हो चुकी है, जिसके बाद आदित्य ने ठाना कि वो एक आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की ऐप बनाना चाहते हैं. जोकि गरीब-अमीर हर जरूरतमंद के काम आए. आदित्य अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए.
शो में सिलीगुड़ी से आए आदित्य काफी बेहतर खेल रहे हैं, लेकिन बज़र बजने की वजह से सोमवार के शो को विराम कह दिया गया. वहीं शो के अंत में अमिताभ बच्चन ने सभी दर्शकों को एक चेतावनी के तौर पर जानकारी दी कि केबीसी किसी भी तरह से प्रतिभाग करने के लिए किसी भी तरह से पैसों की मांग नहीं करता है. अमिताभ ने सभी से अपील की कि ऐसी किसी भी भ्रामक जानकारी से दूर रहें साथ ही सतर्क भी रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 15, 2018, 22:59 IST