KBC 11: इस कंटेस्टेंट को अमिताभ ने कंप्यूटर जी से पहले ही बता दिया जवाब
News18Hindi Updated: November 14, 2019, 11:09 PM IST

केबीसी की इस कंटेस्टेंट का बचपन अनाथालय में बीता था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी के स्थापित होस्ट हैं. लेकिन कभी-कभी भूलवश उनसे भी नियमों की अवहेलना हो जाती है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 14, 2019, 11:09 PM IST
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 11वें सीजन (KBC Season 11) में 14 नवंबर के एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कंप्यूटर जी से पहले ही कंटस्टेंट को जवाब बता दिया. हालांकि इसके बाद भी दिल्ली की कंटेस्टेंट मेरियाटा 3.20 लाख रुपये जीतकर बाहर गईं.
केबसी 11 में मेरिएटा ने बताया कि बचपन में ही उनके माता-पिता ने अनाथालय में छोड़ दिया था. बाद में उन्हें एक परिवार ने गोंद लिया, लेकिन कुछ ही समय बाद गोंद लेने वलो परिवार ने भी मेरिएटा को वापस अनाथालय में छोड़ दिया. यह बेहद भावुक करने वाला लम्हा रहा. मेरिएटा की कहानी सुनकर खुद अमिताभ भी भावुक हो गए. लेकिन जब खेल की बारी आई तो एक ऐसा सवाल आया जब अमिताभ बच्चन ने मेरिएटा को कंप्यूटर से पहले ही जवाब दे दिया.
ये था वो सवाल जब अमिताभ ने खुद को कहा अमिताभ बच्चा
सवाल: इनमें से कौन से अभिनेता फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिस्सा नहीं थे? जवाब: आमिर खानइस सवाल के विकल्प में अमिताभ बच्चन का नाम भी था. जब वे विकल्प पढ़ रहे थे तभी वे अटके. लेकिन इसी बीच में मेरिएटा ने जवाब दे दिया. इस दौरान अमिताभ इतने उत्साह में आ गए कि उन्होंने कंप्यूटर जी से पहले ही जवाब बोल दिया.
केबीसी में मेरिएटा से पूछे गए अन्य सवाल
सवाल: इनमें से क्या एक सिक्के के दो पहलू होते हैं?जवाब: हेड और टेल
सवाल: इनमें से क्या मेयोनीज की सबसे मुख्य सामग्री होती है?
जवाब-एग योल्क
सवाल: इनमें से किसपर आपको सत्यमेव जयते लिखा हुआ नहीं मिलेगा?
जवाब: नेशनल फ्लैग
सवाल: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म का नाम बताएं? जवाब: केदारनाथ
सवाल: ये किस एयरलाइन का मास्कॉट है?
जवाब: एयर इंडिया
सवाल: इनमें से क्या यौन संचारित रोग नहीं है?
जवाब- एंफ्लूएंजा
यह भी पढ़ेंः 'उजड़ा चमन' की एक्ट्रेस का खुलासा, ऑडिशन में कहा गया 'रेप सीन कर के दिखाओ'
सवाल: ये गाना किस पॉप सिंगर ने गायक गाया है?
जवाब: रेमो फर्नाडिंस
सवाल: ओलंपिक खेलों में इनमें से कौन सी कुश्ती की स्टाइल है?
जवाब: ग्रीको रोमन
सवाल: वो कौन सा आखिरी पद था जो सुषमा स्वराज ने सम्भाला?
जवाब: विदेश मंत्रालय
यह भी पढ़ेंः गाने में खेसारी और अक्षरा का हुआ ब्याह! घर पर हुए स्वागत का वीडियो वायरल
सवाल: 2003 में ऐसी कौन सी ऐप है जो कॉलिंग फैसिलिटी लेकर आई थी?
जवाब: स्काइप
सवाल: ईसाई मिशनरी ऐनी शॉर्प ने 1887 में अमृतसर में किसके लिए भारत में पहला विद्यालय स्थापित किया था?
जवाब: दृष्टि बाधित
केबसी 11 में मेरिएटा ने बताया कि बचपन में ही उनके माता-पिता ने अनाथालय में छोड़ दिया था. बाद में उन्हें एक परिवार ने गोंद लिया, लेकिन कुछ ही समय बाद गोंद लेने वलो परिवार ने भी मेरिएटा को वापस अनाथालय में छोड़ दिया. यह बेहद भावुक करने वाला लम्हा रहा. मेरिएटा की कहानी सुनकर खुद अमिताभ भी भावुक हो गए. लेकिन जब खेल की बारी आई तो एक ऐसा सवाल आया जब अमिताभ बच्चन ने मेरिएटा को कंप्यूटर से पहले ही जवाब दे दिया.
ये था वो सवाल जब अमिताभ ने खुद को कहा अमिताभ बच्चा
सवाल: इनमें से कौन से अभिनेता फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिस्सा नहीं थे? जवाब: आमिर खानइस सवाल के विकल्प में अमिताभ बच्चन का नाम भी था. जब वे विकल्प पढ़ रहे थे तभी वे अटके. लेकिन इसी बीच में मेरिएटा ने जवाब दे दिया. इस दौरान अमिताभ इतने उत्साह में आ गए कि उन्होंने कंप्यूटर जी से पहले ही जवाब बोल दिया.
केबीसी में मेरिएटा से पूछे गए अन्य सवाल
सवाल: इनमें से क्या एक सिक्के के दो पहलू होते हैं?जवाब: हेड और टेल
सवाल: इनमें से क्या मेयोनीज की सबसे मुख्य सामग्री होती है?
जवाब-एग योल्क
सवाल: इनमें से किसपर आपको सत्यमेव जयते लिखा हुआ नहीं मिलेगा?
जवाब: नेशनल फ्लैग
सवाल: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म का नाम बताएं? जवाब: केदारनाथ
सवाल: ये किस एयरलाइन का मास्कॉट है?
जवाब: एयर इंडिया
सवाल: इनमें से क्या यौन संचारित रोग नहीं है?
जवाब- एंफ्लूएंजा
यह भी पढ़ेंः 'उजड़ा चमन' की एक्ट्रेस का खुलासा, ऑडिशन में कहा गया 'रेप सीन कर के दिखाओ'
सवाल: ये गाना किस पॉप सिंगर ने गायक गाया है?
जवाब: रेमो फर्नाडिंस
सवाल: ओलंपिक खेलों में इनमें से कौन सी कुश्ती की स्टाइल है?
जवाब: ग्रीको रोमन
सवाल: वो कौन सा आखिरी पद था जो सुषमा स्वराज ने सम्भाला?
जवाब: विदेश मंत्रालय
यह भी पढ़ेंः गाने में खेसारी और अक्षरा का हुआ ब्याह! घर पर हुए स्वागत का वीडियो वायरल
सवाल: 2003 में ऐसी कौन सी ऐप है जो कॉलिंग फैसिलिटी लेकर आई थी?
जवाब: स्काइप
सवाल: ईसाई मिशनरी ऐनी शॉर्प ने 1887 में अमृतसर में किसके लिए भारत में पहला विद्यालय स्थापित किया था?
जवाब: दृष्टि बाधित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टीवी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 14, 2019, 11:03 PM IST